भागलपुर: स्कूल में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी के मामले में दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी लगाकर किया विरोध प्रदर्शन….

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सेंट जोसेफ स्कूल में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी में प्रचार की संलिपिता की जांच एवं सभी दोषियों पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार को बहुउद्देशीय हॉल के समक्ष काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

 

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होगी विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करती रहेगी। विद्यार्थी परिषद हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए समाज के बीच जाकर एक तिथि तय करके न्याय पद यात्रा के माध्यम से जनता की अदालत में जाकर इस स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग विद्यार्थी परिषद द्वारा की जाएगी। आज काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन एवं स्कूल के खिलाफ नारेबाजी किया गया। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक कुणाल पाण्डेय व रोहित राज ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विगत तीन दिनों से आंदोलन चलाया जा रहा है।

 

कार्यकर्ता जब आंदोलन करने पुतला दहन करने गए तो पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही करती है। उसके बाद पुतला दहन किया गया एवं छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए विद्यार्थी परिषद द्वारा कचहरी चौक पर धरना देकर जिला अधिकारी के नाम ज्ञापन भी सोपा गया और प्राचार्य को अभिलंब स्कूल से हटाकर जांच कमेटी बनाई जाए एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। लेकिन अभी तक इस मामले पर जिला प्रशासन का कोई प्रतिक्रिया नहीं आया है ना कोई कार्यवाही की गई है विद्यार्थी परिषद मांग करती है की जिस स्कूल के प्राचार्य एवं उप प्राचार्य नशा करते झारखंड से आने के क्रम में गिरफ्तार किया जाता है उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया जाता है फिर जिस स्कूल में इतनी बड़ी घटना घटती है और उसे प्राचार्य अपने आप को अलग कैसे दिखा सकते हैं

 

जिसका मुखिया ही चरित्रहीन हो उसे स्कूल में तो ऐसे कृत होना आम हो जाता है। मेरी प्रशासन से मांग है कि अभिलंब प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई की जाए अन्यथा विद्यार्थी परिषद बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी। विद्यार्थी परिषद इस आंदोलन को आगाज से अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा जिसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ जिला प्रशासन होगा।मौके पर सूर्य प्रताप, नगर सोशल मीडिया प्रभारी सौरव शर्मा, दानिया, कृति, प्रेरणा, गौतम, हर्षवर्धन, शिव सागर, मयंक झा, प्रांजल, सानू, आनंद राज, आनंद, सिंटू, मनीष, अंकित, अंजली,श्रीस्टी, अमलेश, अनुभव, प्रीति, शिखा, अभिषेक चौधरी, सोहम मौजूद थे।

 

 

Share This Article