जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास मित्रों साइकिल रैली ।
:बीस फर्स्ट टाइम वोटर्स को दिया बधाई प्रत्र:
:उप विकास आयुक्त ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ :
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार / मधेपुरा:हिन्दी प्राथमिक विद्यालय भिरखी मतदान केन्द्र संख्या- 235, 236 एवं 237 केl पोषक क्षेत्र वार्ड नं0- 24, 25 एवं 26 में *समावेशी स्वीप सह मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विकास मित्रों की साईकिल रैली निकाली गई।* उप विकास आयुक्त मधेपुरा, जिला कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, मधेपुरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया।
यह साईकिल रैली हिन्दी प्राथमिक विद्यालय भिरखी पश्चिम भाग से निकलकर बजरंगबली मंदिर चौक भिरखी होते हुए खोपैती तुनियाही रोड के अंतिम छोड़ (महादलित बस्ती) से वापस होकर वार्ड नं0- 26 में घुमते हुए हिन्दी प्राथमिक विद्यालय भिरखी वापस आयी। इस क्रम के विकास मित्रों द्वारा मतदाताओं को *आमंत्रण पत्र* देते हुए 7 मई 2024 को अवश्य मतदान करने का अनुरोध किया गया।
महिला विकास मित्रों की टीम द्वारा *घर-घर जागरूक अभियान* के तहत प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में मतदाताओं से डोर टू डोर सम्पर्क कर आमंत्रण पत्र दिया गया एवं 7 मई को मतदान करने हेतु अनुरोध किया गया। *घरों एवं गाड़ियों पर समावेशी स्वीप स्टीकर भी लगाया गया।* पुनः हिन्दी प्राथमिक विद्यालय भिरखी वापस आया गया।
तत्पश्चात हिन्दी प्राथमिक विद्यालय भिरखी में *मतदाता जागरूकता संवाद का आयोजन* किया गया।
जिसका उप विकास आयुक्त, मधेपुरा महोदय द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। साथ ही जिला कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य, आयुक्त स्काउट एवं गाईड श्री जयकृष्ण यादव एवं जिला स्वीप आईकॉन सुश्री सोनी राज द्वारा संबोधन किया गया। इस कार्यक्रम में कलाकारों की टीम द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 20 (बीस) फर्स्ट टाइम वोटर्स को बधाई पत्र दिया गया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मधेपुरा एंव प्रखंड कल्याण पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Comments are closed.