समस्तीपुर: घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों ने रोका काम, जनप्रतिनिधियों के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत।
कनीय अभियंता ने कहा एस्टीमेट के आधार पर ठेकेदार को करना होगा काम।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के रेबड़ा पंचायत स्थित रेबड़ा चौक से गोटियाही जाने वाली पक्की सड़क काफी दिनों से जर्जर था।बड़ी मशक्कत के बाद इस सड़क का जीर्णोधार का काम शुरू हुआ है।परंतु ठेकेदार के मनमानी रवैए से हो रहे घटिया निर्माण के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य को रोक दिया।ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार सड़क पर मिट्टी डालकर पी सी सी और कालीकरण काम कर रहे हैं।जो कि एक वर्षा होने पर सड़क टूट जायेगा और फिर इसे देखने वाला कोई नहीं रहेगा।लोगों ने बताया कि सरकारी निर्देशानुसार 12’4” चौड़ी सड़क में बने गढ़े को मेटल से भरना है।फिर उसके ऊपर छाई और पानी डालकर उसे बैठना है।उसके बाद पी सी सी और कालीकरण करना है।परंतु ऐसा नहीं किया जा रहा है।साथ ही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कनीय अभियंता और ठेकेदार को बार बार बुलाया जा रहा है फिर भी वो नहीं आ रहे है।ऐसा लगता है की दोनो मिले हुए हैं।.
और घटिया निर्माण करवा रहे हैं।
इधर मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।मामला सत्य प्रतीत होने पर उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार से फोन पर बात किया एवं घटिया सड़क निर्माण कार्य मामले से अवगत कराया।तदोपरांत कनीय अभियंता ने बताया कि आज उनका निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण है।कल आकार स्थल का निरीक्षण करेंगे और एस्टीमेट के अनुसार ही कार्य संपादित करना होगा।किसी भी स्थिति में गुणवत्ता पूर्ण काम होगा।तब जाकर मामला शांत हुआ।देखना यह होगा कि कब तक कनीय अभियंता स्थल पर आते हैं और कितना गुणवत्तापूर्ण सड़क बनवाते हैं।
मौके पर दिनेश प्रसाद महतो,छोटू कुमार,रूपेश कुमार सहनी,बमबम कुमार राय,राहुल कुमार,विक्की कुमार,शंभू महतो,जयवीर पासवान,दिनेश पासवान,प्रभात कुमार,राजेश महतो,मनोज कुमार सहनी,राजकुमार महतो, गुलटेन पासवान,राधेश्याम महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.