वोटर अवेयरनेस फोरम ने कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को किया जागरूक।
खानपुर के सभी मतदाता करेंगे शत प्रतिशत मतदान — बीडीओ।
बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मधेनजर स्वीप कार्यक्रम के तहत आज प्रखंड विकास पदाधिकारी खानपुर विजय कुमार चंद्रा की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन किया गया।साथ ही प्रखंड एवं अंचल के सभी पदाधिकारियों तथा कर्मियों के साथ मिलकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ लिया।इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर के सभी कार्यालयों के प्रधान को वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन कर कार्यालय में आने वाले सभी कर्मियों एवं आम आवाम को मतदान के दिन अपना अपना मताधिकार का प्रयोग शत प्रतिशत करने के लिए जागरूक करना है।इसके लिए सभी कार्यालयों के प्रधान को निर्देशित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रखंडक्षेत्र के सभी टोलों में जीविका दीदी,मनरेगा कर्मियों और आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि खानपुर के सभी मतदाता शत प्रतिशत मतदान करेंगे।
मौके पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी संजीव कुमार,स्वीप के मास्टर ट्रेनर लाल बाबू,प्रखंड समन्वयक स्वच्छता शिवेंद्र शर्मा,प्रखंड नजीर चंदन कुमार, पर्यवेक्षक विजय शंकर चौधरी,रामबाबू शर्मा,सुबोध कुमार,रंजन कुमार,दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,ललित कुमार सिंह,विकास कुमार,सरोज कुमार,आर टी पी एस के मुकेश कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी और आमजन मौजूद रहे।
Comments are closed.