Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

सारण: एसटीएफ व डोरीगंज थाना की संयुक्त करवाई में वांछित अपराधी गिरफ्तार : एएसपी

36

- sponsored -

 

अपराधी के पास से 133 जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद

फोटो प्रेस वार्ता करते एएसपी राज किशोर सिंह

- Sponsored -

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा l बिहार एसटीएफ एवं sडोरीगंज थाना की संयुक्त कार्रवाई में हत्याकांड में वांछित व फरार चल रहे अभियुक्त को 133 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है l इस आशय की जानकारी एएसपी राज किशोर सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी l

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त डोरीगंज थाना अंतर्गत लालबाबू यादव पिता स्वर्गीय गंगासागर राय ग्राम कुतुबपुर चकिया का निवासी बताया गया है l एएसपी ने प्रेस वार्ता करते हुए यह भी बताया कि गत 1 मई को कोईलवर थाना अंतर्गत अवैध बालू खनन को लेकर गुड्डू राय गिरोह तथा सत्येंद्र पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की हत्या हुई थी l इस मामले में कोईलवर थाना कांड संख्या 210/24 दर्ज है l प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी राज किशोर और सिंह ने कहा कि गिरफ्तार लालबाबू यादव सारण जिला अंतर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित था l गिरफ्तार अभियुक्त के पास से पॉइंट 315 बोर का 133 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है, इस घटना में इस्तेमाल किए गए हथियारों के लिए पूछताछ की जा रही है l

 

इस संबंध में डोरीगंज थाना कान संख्या 126/ 24 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है l गिरफ्तार अपराधियों के लिए लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा था l इसी क्रम में शनिवार को बिहार एसटीएफ एवं डोरीगंज थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लालबाबू यादव को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है l प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी राकेश कुमार के अलावा डोरीगंज थाना के पुलिस कर्मी भी उपस्थित थे l

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More