बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: प्रखंड के योगिराज बालदेव सिंह महा विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में बारिश होने के बाद भी हजारों की संख्या में उपस्थित लोगो को सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने महंगाई व बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि हमारी सरकार ने 17 महीने में पांच लाख युवाओं को नौकरी दी।मोदी सरकार को घेरते हुए कहा की युवाओं को नौकरी मिली तो विवाह हुआ और मंगलसूत्र पहनाया।विकास मित्र,टोला सेवक,तालिमी मरकज का मानदेय बढ़ाया।अग्निबीर की बहल युवाओं को मोदी सरकार न ही पेंशन दे रही है और न ही शहीद घोषित कर रही है।
हमारी सरकार बनते ही गरीबों को 10 किलो अनाज,गरीब महिलाओ को साल में एक लाख रूपये दिए जाएंगे।पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी।मेरे पिता जी सांसद थे तो सारण को दो कारखाना दिए।उन्होंने कहा की एक 34 साल का नौजवान और वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने मिलकर पूरा बिहार लालटेन मय हो गया है।उन्होंने लोगो से आरक्षण बचाने और गरीबों के विकास व देश की तरक्की के लिए वोट करने की अपील की।वही कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह को विजयी माला पहनाया।वीआईपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि हमारे देश का संविधान खतरे में है हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है
इसलिए हमलोग को लड़ाई लड़ना पड़ेगा।इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह को वोट देकर विजयी बनाने का अपील किया।उक्त मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह, मांझी विधायक सतेन्द्र कुमार यादव,हिसुआ विधायक नीतू कुमारी,पूर्व विधायक मुंद्रिका राय,पूर्व राजद विधायक प्रत्याशी सिपाही महतो,मुखिया अजय कुमार यादव,मिथलेश राय, वीआईपी नेता व मुखिया हरेंद्र सहनी,तरैया राजद प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर राय,इसुआपुर पूर्व जिला परिषद गीता सागर, सुमन पाठक,राजद नेता सोनू यादव, तरैया प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिक्कु,पूर्व मुखिया बिरबहादुर राय,रविंद्र राय,बिडिसी प्रतिनिधि मुन्ना यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.