नगर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में रनर रही बिहार की टीम
सीवान। पश्चिम बंगाल की टीम ने लालबाबू सिंह मेमोरियल नेशनल दिव्यांग त्रिकोणीय टी 20 क्रिकेट चैंपियन शिप को जीत लिया। स्पर्धा में बिहार की टीम रनर रही। इस स्पर्धा का आयोजन नगर के राजेंद्र स्टेडियम में डीसीएबी द्वारा किया गया था। स्पर्धा में हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार की टीम के दिव्यांग खिलाड़ियों ने भाग लिया।
रविवार को बिहार पश्चिम बंगाल के बीच पहले फाइनल मुकाबले में बिहार ने टॉस ने जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया और जीत भी हासिल की। बिट्टू कुमार के 31 रन शुभलेश कुमार के 35 रन की बदौलत बिहार टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाया। पश्चिम बंगाल टीम के बिज्जू दोरजी ने 4 विकेट लिए और रमेश यादव ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल टीम 113 रन ही बना सकी। पश्चिम बंगाल टीम की तरफ से तुषार पॉल ने 19रन और एस रहमान ने 29 रन बनाए। पश्चिम बंगाल टीम के बिट्टू ने 3 विकेट लिए।फाइनल के दूसरे मुकाबले के लिए बिहार ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बिहार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पंकज कुमार के 33 रन, अमित गौरव के 14 रन की बदौलत कुल 100 रन बनाए। पश्चिम बंगाल की टीम की तरफ से विज्जू कुमार दोरजी ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम ने मैच जीत लिया।
Comments are closed.