Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

कौन हैं सम्राट चौधरी, जो नीतीश कुमार के साथ संभालेंगे डिप्टी सीएम का पद ,जिन पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव!

856

कौन हैं सम्राट चौधरी, जो नीतीश कुमार के साथ संभालेंगे डिप्टी सीएम का पद ,जिन पर बीजेपी ने खेला बड़ा दांव!

डिप्टी सीएम के लिए सम्राट चौधरी ने ली शपथ, अंग प्रदेश वासी में जगी उम्मीद की किरण

कुशवाहा समाज से कद्दावर नेता के रूप में उभरे सम्राट चौधरी ,सम्राट चौधरी को मंत्री बनाए जाने से क्षेत्र के लोगों में दोबारा विकास की किरणें की उम्मीद दिख रही है।

(राकेश कुमार गुप्ता)

पटना :बीजेपी, जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ बिहार में एकबार फिर एनडीए की सरकार बनी और नीतीश कुमार फिर से सीएम बने हैं।  नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ग्रहण किया है।  बीजेपी ने राजनीती के भीष्म पितामह कहे जाने वाले शुकनी चौधरी के पुत्र एवं कोइरी समाज के सम्राट चौधरी को डिप्टी CM बनाकर बड़ा मैसेज दिया है।  जिसका असर अगामी लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है। परंतु सम्राट चौधरी को मंत्री बनाए जाने से अंग प्रदेश के लोगों में दोबारा विकास की किरणें की उम्मीद दिख रही है।

Who Is Samrat Chaudhary : बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी एवं विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया है।  सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लिया हैं। सम्राट चौधरी को पिछले साल ही बीजेपी ने बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था।  सम्राट चौधरी कुशवाहा समाज से आते हैं।  उनका जन्म 16 नवंबर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था।  सम्राट चौधरी राजनीती के भीष्म पितामह कहे जाने वाले  शकुनी चौधरी के पुत्र हैं।  शकुनी चौधरी समता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं।   प्रदेश अध्यक्ष बनने से पहले सम्राट चौधरी बिहार विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष थे। सम्राट चौधरी कहा करते थे कि समता पार्टी मेरे बेड रूम में बनी थी। नितीश  कुमार ने उसे हड़प लिया। 

विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा, “बीजेपी ने मेरे जीवन के लिए एक ऐतिहासिक कार्य किया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा जी का शुक्रिया अदा करता हूं. ये मेरे लिए भावुक क्षण है… मुझे सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल दल के नेता के तौर पर चयन किया गया है.  बिहार के विकास के और लालू प्रसाद के आतंक को समाप्त करने के लिए हमें जब नीतीश जी का प्रस्ताव मिला, तो हमने समर्थन करने का निर्णय लिया.”

 

जाने सम्राट चौधरी के बारे में

बिहार के लोकप्रिय नेता तारापुर विधानसभा के पूर्व विधायक सह बिहार सरकार के कई विभाग मे पूर्व मंत्री रहे शकुनी चौधरी के पुत्र है। सम्राट चौधरी कोयरी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. जो पिछड़ी जाति में आता है। पिता शकुनी चौधरी भी एक अनुभवी राजनेता थे। शकुनी चौधरी अपने आप को कोयरी नेता के रूप में और जमीनी रूप से तारापुर विधानसभा से जुड़े रहे. लगातार तीन बार रिकॉर्ड विधायक रहे।  उनके बड़े बेटे सम्राट चौधरी बिहार के सबसे कम उम्र के राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में मापतौल व बागवानी मंत्री में अपना योगदान दिया. सम्राट चौधरी परबत्ता विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक बने थे. अभी भाजपा कोटे से एमएलसी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने उपेंद्र कुशवाहा के समानांतर नेता के रूप में सम्राट चौधरी को तरजीह दी।  उनको लोकप्रियता को देखते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जैसे अहम पद पर बैठाया हैं।  बीजेपी में टॉप नेता की श्रेणी में सम्राट चौधरी का नाम आता है।  बिहार में आने वाले विधान सभा चुनाव में जातिगत और अनुभवी राजनीतिक में भारतीय जनता पार्टी के अहम किरदार साबित हो सकते है। 

सम्राट चौधरी (जन्म 16 नवम्बर 1968) भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश पूर्व उपाध्यक्ष हैं। सम्राट चौधरी 1999 में पहली बार राबड़ी देवी के मंत्रिमंडल में मापतौल व बागवानी मंत्री बने थे. 2010 में वे राजद से परबत्ता से राजद के टिकट पर विधायक बने । उसके बाद वो जदयू में शामिल हो गये । चौधरी विधान परिषद के भी सदस्य रहे । जीतनराम मांझी के मंत्रिमंडल में नगर विकास एवं आवास मंत्री रहे पारिवारिक जीवन

सम्राट चौधरी का जन्म 16 नवम्बर 1968 को मुंगेर के लखनपुर गांव में हुआ था। इनके माता का नाम पार्वती देवी तथा पिता का नाम शकुनी चौधरी है. इनका पैतृक गांव मुंगेर जिले के तारापुर प्रखंड के लखनपुर में है। राजनीतिज्ञ परिवार से सम्बन्ध रखने वाले सम्राट के पिता श्री शकुनी चौधरी सात बार विधायक और सांसद रह चुके हैं। माता पार्वती देवी तारापुर से विधायक रह चुकी हैं।भाई का नाम रोहित चौधरी है। जिन्होने इंजीनियर की पढ़ाई की है विद्यालय जीवन के बाद सम्राट ने मदुरई कामराज विश्वविद्यालय से पी. एफ. सी. की पढ़ाई की है। सम्राट ने 2007 में ममता चौधरी से विवाह किया, जिसे दो सन्तान हैं प्रणय प्रियम चौधरी और चारू प्रिया

 राजनीतिक जीवन सम्राट चौधरी 1990 में सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए और 19 मई 1999 को उन्होंने बिहार सरकार में कृषि मंत्री के पद की शपथ ली. सन 2000 और 2010 में परवत्ता विधानसभा से चुनाव लड़ा और विधायक निवाचित हुए। 2010 में उन्हें बिहार विधानसभा में विपक्षी दल के मुख्य सचेतक बनाया गया था। 2 जून 2014 को बिहार सरकार में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री पद की शपथ ली और कार्यभार संभाला था। 2018 में भारतीय जनता पार्टी में उन्हें बिहार प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया गया। वर्तमान में श्री चौधरी सम्राट अशोक एस फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक भी हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More