*राजस्थान की जनता जन धारणा के हिसाब से फैसला करेगी
*राजस्थान का मतदाता बुनियादी मुद्दों पर आक्रोशित
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) ओबीसी आरक्षण को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में देश के सभी नागरिकों को उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर अवसर देने की बात कही गई है। लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को चुनाव के वक्त ही यह आरक्षण क्यों याद आता है।
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की नीति और नीयत साफ होती तो इस तरीके की चीजे करने से पहले चर्चा की जा सकती थी। इन सभी चीजों की कानूनी और संवैधानिक मर्यादाएं क्या हैं, उसका भी ख्याल रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा- मुझे लगता है मुख्यमंत्री अब जो घोषणाएं कर रहे हैं और जिस तरीके की बातें कर रहे हैं, ये सब राजनीति की लोकलुभावन चीजें हैं जो केवल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए हैं।
पूनिया ने कहा कि राजस्थान का मतदाता बुनियादी मुद्दों पर आक्रोशित है। वह चाहे किसान कर्जमाफी के नाम पर वादाखिलाफी हो, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और फिर चाहे बिगड़ी कानून व्यवस्था हो। लोग इन सब चीजों को लेकर परेशान हैं, इसलिए मुख्यमंत्री के सियासी दांव किसी के गले नहीं उतरेंगे। उन्होंने कहा कि गहलोत को लगता होगा कि इस तरीके के बयानों से वह पॉलिटिकल माइलेज ले लेंगे, लेकिन राजस्थान की जनता जन धारणा के हिसाब से फैसला करेगी और जन धारणा कांग्रेस सरकार के खिलाफ है।
Comments are closed.