• बजरंग चौक से भेल्दी तक रुडी का अभिनंदन
• कहीं महिलाओं ने आरती उतारी तो कही आमजनों ने पगड़ी पहनाई
• पुष्प वर्षा के साथ ही फुलों की माला के साथ हुआ स्वागत
• बाबा हरिहरनाथ मंदिर, कालरात्रि मंदिर व आमी शक्ति पीठ का दर्शन करने आये थे रुडी
• रुडी ने कहा, पूरे देश ने मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लिया है
• जनता का 400 पार का संकल्प 4 जून को होगा पूरा
• जनता जानती है कि मोदी की गारंटी का मतलब 100 प्रतिशत काम पूरा होने का वादा
छपरा: लोकसभा चुनाव में भाजपा की तरफ से सारण लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद पहली बार अपने क्षेत्र में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय निवर्तमान सांसद श्री राजीव प्रताप रुडी ने आम जनता के स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि लगातार 10 वर्षों की सेवा का प्रतिफल है कि यहाँ आमजन ने हर कदम पर अपने आशीर्वाद से मुझे अभिभूत कर दिया। ईश्वर की कृपा के साथ अब मैं जनता का आशीर्वाद लेने क्षेत्र में आया हूँ। उक्त बात की जानकारी देते हुए श्री रूडी ने आगे कहा कि इस बार फिर से पूरे देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने का संकल्प लिया है, जिसे वह 4 जून को पूरा करके दिखलाएगी। विदित हो कि आज बाबा हरिहरनाथ मंदिर, कालरात्रि मंदिर व आमी के शक्ति पीठ के दर्शन करने सोनपुर आये सांसद का कई स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया।
सांसद सह भाजपा प्रत्याशी रुडी जब सोनपुर के बजरंग चौक पहुंचे तो स्थानीय नागरिकों ने पुष्प वर्षा व पुष्प गुच्छ के साथ उनका भव्य अभिनंदन किया। कहीं स्थानीय महिलाओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी की आरती उतारी गई तो कहीं कार्यकर्ताओं द्वारा फुलों की माला से उनका स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान सांसद भरपुरा, शाहपुर, पुराना अस्पताल सोनपुर, रजिस्ट्री बाजार सोनपुर गोला पर, बाकरपुर, डुमरी, नयागंव, बहेरवा गाछी, निजाम चक, बस्तीजलाल, शीतलपुर बाजार, दिघवारा बाजार, आमी, सज्जनपुर मटिहान, खानपुर, विश्वम्भरपूर, डेरनी, सुतिहार बाजार, नारायणपुर बाजार और भेल्दी बाजार पहुंचे जहाँ आमजन ने फुलों की माला और पगड़ी पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
सांसद सह भाजपा प्रत्याशी श्री रूडी ने कहा कि 2024 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे बड़े बहुमत से सरकार बने इसको लेकर आम नागरिकों ने मन बना लिया है। केंद्र और राज्य की जनहितैषी योजनाओं को आमजन तक पहुँच रहे है, जनता उनसे लाभान्वित हो रही है। जनता यह जानती है कि पूर्व में जब नारे लगते थे गरीबी हटाएंगे, लेकिन गरीबी नहीं हटती थी, बल्कि गरीब व्यक्ति अपना वोट देकर मायूस महसूस करता था। आज देश मे केवल एक ही गारंटी जो पीएम मोदी देते हैं। आज सरकार की योजनाओं से गरीबी को दूर किया जा रहा है जिसे जनता देख रही है और महसूस कर रही है। सरकार कि शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ सारण कि जनता को मिल रहा है। सारण कि जनता आज पूरी तरह से मोदी के साथ है।
Comments are closed.