सारण/माँझी। जीवित्पुत्रिका पर्व के मद्देनजर बुधवार को माँझी के रामघाट पर सरयु नदी में स्नान करने के लिए ब्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। हजारों व्रती महिलाओ ने सरयू नदी में पवित्र स्नान कर स्थानीय हनुमान गढ़ी मन्दिर,रामेश्वरम महादेव मंदिर तथा मौनिया बाबा मंदिर में पूजा अर्चना किया। स्नान का क्रम देर शाम तक चलता रहा। पर्व को लेकर नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया एवं स्वच्छता पदाधिकारी कुमारी सुमन के देखरेख में घाट की साफ सफाई कर राबीश चुना आदि डालकर घाट को कींचड़ मुक्त एवम समतल बनाया गया था।
नदी में सुरक्षा के दृष्टि से वैरेकेटिंग भी कराया गया था। दुर दराज की महिलाएं कार जीप तथा ऑटो आदि वाहन से गीत गाते घाट पर पहुँच रही थी। व्रती महिलाओं की सुरक्षा एवम भीड़ व वाहनों को नियंत्रित रखने के लिए माँझी थाना पुलिस लगातार गश्त लगा रही थी। बता दें कि प्रतिवर्ष आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर जितिया व्रत मनाया जाता है।
स्थानीय स्तर पर इसे जीवित्पुत्रिका अथवा जिउतिया व्रत के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व उत्साह के साथ तीन दिनों तक मनाया जाता है। इस अवसर पर महिलाएं निर्जला व्रत करती हैं और इस व्रत की शुरुआत नहाय खाय के साथ शुरू होती है। पर्व का समापन व्रत का पारण करने के बाद होता है। उधर रामघाट के अलग अलग स्थानों पर कथावाचक जिउतिया का कथावाचन कर रहे थे और बड़ी संख्या में व्रती महिलाएँ बैठकर कथा श्रवण कर रही थी।