बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
व्यवहार न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को नाइट कोर्ट बिल्डिंग सभागार भवन में कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विशेष न्यायाधीश उत्पाद द्वितीय अनुपम कुमारी,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय रूम्पा कुमारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ खुशबू श्रीवास्तव,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी कविता अग्रहरि प्रज्ञा मानस, वर्तिका न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी अनन्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए न्यायिक पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से बताया कि विशाखा कंप्लेंट कमेटी के निर्देश के अधीन इंटरनल कंप्लेंट कमेटी का गठन किया गया है। महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षित सम्मानजनक एवं उत्सव वर्धन माहौल प्रदान करने हेतु कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी कार्य स्थल पर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने बताया कि यदि किसी महिलाओं की प्रतिष्ठा को शारीरिक अथवा मानसिक रूप से आघात पहुंचाया जाता है तो वह अपनी शिकायत इस कमेटी के समक्ष कर सकते है।
कमेटी द्वारा पीड़ित महिला का नाम गोपनीय रखा जाएगा एवं उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। मंच संचालन कर रहे प्रज्ञा मानस ने बताया कि महिलाओं को अपने सम्मान की सुरक्षा हेतु निडरता पूर्वक आवाज उठाना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से अपील किया है इस विषय पर अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करें इस अवसर पर विधिक संघ के सचिव रानी कुमारी महिला पैनल अधिवक्ता महिला पीएलवी मौजूद थे।
Comments are closed.