विश्व गर्भनिरोधक दिवस : हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर लाभार्थियों को उपलब्ध कराया गया गर्भ निरोधक साधन 

Rakesh Gupta

 

•विश्व गर्भनिरोधक दिवस पर स्वास्थ्य संस्थानों पर हुआ कई कार्यक्रम

 

•परिवार नियोजन सेवाओं की जानकारी देकर, उपलब्ध कराई गई इच्छित सेवा

 

छपरा । जनसंख्या स्थिरीकरण संबंधी प्रयासों की मजबूती के लिये परिवार नियोजन व यौन स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। परिवार नियोजन स्टाल लगाकर योग्य दंपत्ति के बिच छाया मला -एन कंडोम का वितरण किया गया एवं परामर्श दी गई। हर साल 26 सितंबर को विश्व गर्भनिरोधक दिवस का आयोजन किया जाता है। परिवार कल्याण व परिवार नियोजन कार्यक्रम के साथ मातृ-शिशु स्वास्थ्य संबंधी उपायों को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विश्व गर्भनिरोधक दिवस मनाया गया। इस क्रम में गर्भ निरोध के उपलब्ध साधनों का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए योग्य लाभार्थियों तक सुलाभता पूर्वक संबंधित सेवाएं उपलब्ध करायी गई। इस दौरान जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीपीएम, डीसीएम और सहयोगी संस्था पीएसआई इंडिया के एफपीसी राजीव श्रीवास्तव, पिरामल स्वास्थ्य के प्रतिनिधि ने विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का जायजा लिया।

 

गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी जरूरी :

 

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन व सुरक्षित यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। हर एक व्यक्ति तक गर्भनिरोधक साधनों की सही जानकारी व संबंधित सेवाएं प्रदान करना स्वास्थ्य विभाग का प्राथमिक लक्ष्य है। इसे लेकर योग्य दंपतियों को नि:शुल्क गर्भनिरोध संबंधी सेवाएं, काउंसिलिंग की सेवा दी जा रही है। युवाओं व महिलाओं को इसके इस्तेमाल के लिये खासतौर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है। गर्भनिरोध संबंधी साधनों का सही उपयोग व्यक्तिगत स्वास्थ्य के साथ-साथ जनसंख्या स्थिरीकरण के प्रयासों की मजबूती के लिये जरूरी है।

 

सहजता पूर्वक उपलब्ध होगी संबंधित सेवाएं :

 

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि जिले के सभी एचडब्लूसी पर आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी, अंतरा, माला-डी छाया सहित गर्भनिरोध संबंधी अन्य सेवाएं सहजता पूर्वक लोगों को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है।

Share This Article