भविष्य में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए श्रीनाथ हो सकते हैं जीशान
अपने तेज गेंदबाजी से कहर बरपाते हैं जीशान
विपक्षी टीम को रनों को तरसा कर विकेट पर टूट पड़ते हैं जीशान
रांची। रांची का एक गेंदबाज जल्दी भारतीय टीम में दस्तक देने वाला है। उनका नाम जीशान जौहर है। वे अपनी तेज गेंदबाजी से विपक्षी टीम को रनों के लिए तरसाने के साथ उनके ताबड़तोड़ विकेट चटकाकर खेल की दिशा ही बदल देते हैं । उनकी गेंदबाजी को करीब से देखने वाले डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता बताते हैं कि जीशान जौहर बेहद उम्दा गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके गेंदबाजी कौशल को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीनाथ जैसा गेंदबाज मिल सकता है।
जीशान जौहर की गेंदबाजी में जादू है। कुछ दिन पहले जेसीए अड़की और सोनेट क्लब के बीच मुकाबले में जीशान ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया। जीशान ने अपने धुरंधर गेंदबाजी से सोनेट क्लब के आठ विकेट चटका कर मात्र 7 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। मजेदार तथ्य यह भी कि सात क्रिकेटर शून्य पर आउट हो गए। अब तक का जिला लीग का यह सबसे कम टोटल स्कोर रहा।
एक दूसरे मैच भी कहानी सुन ही लीजिए। अंडर 14 जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में फिर एक बार शानदार गेंदबाजी कर रहे जीशान जौहर ने जे सी ए टीम की ओर से खेलते हुए सोनेट क्लब टीम को 03 ओवर में मात्र 2 रन देकर पांच विकेट चटकाएं। और जे सी ए क्लब को एक शानदार जीत का तोहफा दिया। स्वयं जीशान जौहर इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी बने।
जीशान जौहर द्वारा खेले गए इन मैचों की स्कोर तालिका उम्मीद की नई किरणों को सृजित कर रही है। जीशान रांची के कांके के रहने वाले हैं। उनके पिता फिरदौस अंसारी भी सदैव जीशान का उत्साहवर्धन करते रहते हैं। जीशान जौहर में खेलने की प्रतिभा कूट कूट कर बढ़ी है। उसे उचित प्रशिक्षण मिले तो जीशान भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो सकता है। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जीशान की गेंदबाजी को देखकर ऐसा लगता है जैसे श्रीनाथ गेंदबाजी कर रहे हो।
Comments are closed.