सारण: रिविलगंज में सैकड़ो दिव्यांग को मिला ट्राइसाइकिल व अन्य उपकरण, सभी ने रूडी के प्रति जताया आभार..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क:  छपरा ।
रिविलगंज प्रखण्ड मुख्यालय स्थित प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर एलिम्को के माध्यम से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन मोदी जी के 9 साल वेमिसाल के तहत आयोजन किया गया।

 

जिसमें लगभग 177 दिव्यांग पुरुष महिलाओं के बीच मोटर रहित ट्राइसाइकिल,हस्तचलित ट्राइसाइकिल,कान मशीन,कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ,वैशाखी समेत कई उपकरण का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद कान्ता कर्मद ने कहा कि सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन कल्याणकारी योजना को अपने क्षेत्रमें शत प्रतिशत उतारने का कार्य कर रहे है चाहे आयुष्मान कार्ड हो,उज्ज्वला योजना हो,गैस पाइप लाइन का जाल पूरे क्षेत्र में फैला दिय है,अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री चिकित्सा योजना का लाभ सबसे ज्यादा सारण को गरीबो को दिलाई है।

- Sponsored Ads-

 

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए सारण संसदीय क्षेत्र में सांसद राजीव प्रताप रूडी के द्वारा किये जा रहे सभी कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया। जिसमे दिघवारा शेरपुर सड़क पुल,छपरा में डबल डेकर पुल,जिले में चौबीस घण्टे निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति,जिले के चार मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम को लेकर नया बाईपास का निर्माण,रिविलगंज मे नया ग्रीन सिटी को गाजीपुर से रिविलगंज को जोड़ा गया।
पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ने कहा कि सांसद रूडी जी के कंट्रोल रूम से जनहित का कार्य आसानी से हो जाता है आज कंट्रोल रूम 24 घंटा सेवा प्रदान होता है।

भाजपा नेता प्रचार्य अरुण सिंह कहा कि सारण के सांसद राजीव प प्रतापरूडी जी द्वारा तीन नेशनल हाईवे को जोरवाने का काम किया है। सांसद जी के माध्यम से एम्बुलेंस सेवा आदि मुख्य रूप से शामिल हैं।इस कार्य के लिए उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी को सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की कार्य की सराहना की और धन्यवाद दिया।
,उपकरण पाकर सभी दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे,सबों ने एक स्वर में सांसद रूडी के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता ,भाजपा जिला के शेखर सिंह, भाजपा जिला के मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान,प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीश कुमार,अंचल अधिकारी संगीता कुमारी , चिकित्सा पदाधिकारी राकेश सिंह,मंडल अध्यक्ष संजय तिवारी वारसी, मंडल अध्यक्ष सत्येंदर शर्मा, भाजपा नेता अनुरंजन प्रसाद एलिम्को प्रभारी शुक्ला जी,मुखिया अजीत सिंह ,मुखिया जयप्रकाश सिंह नागेंद्र राम,पूर्व अध्यक्ष गामा सिंह, जोगिंदर सिंह, कैप्टेन श्यामदेव साह, शम्भूनाथ पांडेय बीरेंद्र सिंह,रवि भूषण मिश्रा, भोला सिंह,,पूर्व चेयरमैन इंदु देवी,सुधीर सिंह, राकेश सिंह, मोनू सिंह,वार्ड पार्षद गुंजन अवस्थी,अखिलेश्वर सिंह, मनोज तिरपाठी गुड्डू तिवारी, सुशांत सिंह,धर्मेन्द्र सिंह रितेश आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सतेंद्र शर्मा ,संचालन भाजपा नेता धर्मेन्द्र सिंह चौहान एवं धन्यवाद ज्ञापन अनुरंजन प्रसाद ने किया।

- Sponsored Ads-

Share This Article