बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बुनियादी केंद्र परिसर में मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी के निर्देश पर एलिम्को के माध्यम से दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का आयोजन मोदी सरककर के 9 साल वेमिसाल के तहत आयोजन किया गया।जिसमें लगभग 477 दिव्यांग पुरुष महिलाओं के बीच मोटर रहित ट्राइसाइकिल,हस्तचलित ट्राइसाइकिल,कान मशीन,कृत्रिम पैर,कृत्रिम हाथ,वैशाखी समेत कई उपकरण का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के हाथों से दिव्यांगजनो को ट्राई साइकिल,बैटरी वाला आधुनिक रिक्सा,कृत्रिम अंग दिया गया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को एक एक कर के बताया। केन्द्र के योजनाओ को बिहार सरकार के भ्रस्टाचार के कारण गरीबो को सही नही मिल रहा है इसपर दुख व्यक्त किया जो केंद्र सरकार गरीबो को खाद आपूर्ति योजना में कटौती,प्रधानमंत्री आवास योजना में गरबरी किया जा रहा है जो गरीबो का अन्य ,आवास खा जा रहा है वह राज्य का क्या भला करेगा। बिहार के महागठबन्धन सरकार पर जमकर बरसी। बिहार के मुखिया जिस दल के साथ गठबंधन कर सरकार चला रहे है वह चारा ही खा गया। जैसा संगत होगा वैसा ही बुद्धि होगी। आप बिहार के सभी 40 लोकसभा को जितायें हम वादा कर रहे है 2025 में बिहार का कल्याण हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश का मान विश्व मे बढ़ाया है । मोदी जी के नेतृत्व में देश का सकर्वांगीं विकाश होगा। केंद्रीय मंत्री ने सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी जी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन कल्याणकारी योजना को अपने क्षेत्रमें शत प्रतिशत उतारने का कार्य कर रहे है चाहे आयुष्मान कार्ड हो,उज्ज्वला योजना हो,गैस पाइप लाइन का जाल पूरे क्षेत्र में फैला दिय है,अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री चिकित्सा योजना का लाभ सबसे ज्यादा सारण को गरीबो को दिलाई है।
इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कु सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री जी ने गरीबो का हक दिलाकर एक इतिहास कायक किया है सारण के सांसद रूडी जी ने सारण के जनता के हित के सदैव ततपर रहते है।
ककर्यक्रम में सभी अतिथियो को एलिम्को के शुक्ला जी एवं उनके सहयोगी द्वारा बुके एवं माला देकर स्वागत किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री शत्रुध्न भगत ने किया एवं संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते वालो में लोकसभा संयोजक डॉ धर्मेन्द्र सिंह, प्रचार्य अरुण कुमार सिंह, जिला महामंत्री सह छपरा विधानसभा प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार शाह, विवेक सिंह,हेम नारायण सिंह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह,जिला मंत्री सत्यानंन्द सिंह,जिला परिषद प्रतिनिधि अजय मांझी, भसजयुमो प्रदेश प्रवक्ता राणा यशवन्त सिंह, पूर्व जिला महामंत्री शांतनु कुमार,बलवंत सिंह,राजेशनाथ प्रसाद,नगर अध्यक्ष राजेश फैशन डॉ चरण दास,,सदर मडंल अध्यक्ष रिंकू सिंह,पप्पू चौहान,हरेश्वर सिंह,अनूप यादव, शत्रुध्न चौधरी,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूजा शर्मा सहित दजनो जोग शामिल हुए।