भागलपुर: पुलिस ने भारी मात्रा विदेशी शराब जप्त कर दो वाहन के साथ चार कारोबारी को किया गिरफ्तार….

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

भागलपुर, बिहार न्यूज़ लाईव। शुक्रवार को भागलपुर पुलिस ने विदेशी शराब. एक टाटा मैजिक तथा एक स्वीफ्ट डिजायर कार के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया। वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड गोड्डा से एक टाटा मैजिक एवं एक स्वीफ्ट डिजायर कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब लाया जा रहा है जो सबौर थाना क्षेत्र होते हुए गुजरने वाली हैं।

 

सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू वरीय पुलिस अधीक्षक के द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक, भागलपुर एवं डॉ० गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था भागलपुर के निगरानी में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतू रत्ना पेट्रोल पम्प के सामने एन0एच0-80 मुख्य सड़क पर वाहन जाँच किया जाने लगा। इसी बीच कहलगाँव की तरफ से एक टाटा मैजिक एवं एक स्वीफ्ट डिजायर कार काफी तेजी से आया और पुलिस जॉच देख कर घबरा गये तथा भागने का प्रयास किया।

- Sponsored Ads-

 

जिसे उपलब्ध पुलिस बल एवं डी०आई०यू० टीम के सहयोग से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जिसमें दोनों गाड़ी के चालक सहित कुल चार व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर एक टाटा मैजिक एवं एक स्वीफ्ट डिजायर कार को चेक किया गया तो एक टाटा मैजिक एवं एक स्वीफ्ट डिजायर कार से विदेशी शराब 750 एमएल का 12 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल कुल 143 बोतल, वहीं 375 एमएल का 29 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल कुल 896 बोतल,जबकि 180 एमएल का 13 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल कुल 624 बोतल विस्की की 180 एमएल का 14 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 48 पाउच एवं खुला 95 पाउच, कुल 767 पाउच कुल मात्रा – 618.63 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।टाटा मैजिक, जिसका निबंधन संO BR-06GF-3829, स्वीफ्ट डिजायर, जिसका निबंधन संO BR-01BY-8207, चार स्कीन टच एन्ड्रोईड मोबाईल, वही 750 एमएल का 12 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 12 बोतल कुल 143 बोतल, 375 एमएल का 29 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 24 बोतल कुल 696 बोतल, 180 एमएल का 13 कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 48 बोतल कुल 624 बोतल, यानी बरामद विदेशी शराब की कुल मात्रा 618.83 लीटर जप्त की गई।

 

वही गिरफतार अभियुक्तो में सुशिल कुमार (पिकअप चालक) उम्र करीब 21 वर्ष पिता मनोज राम,पवन कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता सोहन राम दोनो हरपो अहलोत थाना मुसरीघरारी, अस्मित कुमार (कार चालक) उम्र करीब 20 वर्ष पिता श्यामसुन्दर सिंह, अभिनव कुमार उम्र करीब 25 वर्ष पिता सुरेश सिंह दोनो बसडिया थाना दलसिंह सराय सभी जिला- समस्तीपुर को गिरफ्तार किया गया।अपराजीत लोहान सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०) भागलपुर के नेतृत्त्व एवं डॉ० गौरव कुमार, पुलिस उपाधीक्षक विधि- व्यवस्था भागलपुर के निगरानी में गठित छापामारी दल के सदस्य के
पु०अ०नि० विवेक कुमार जायसवाल, थानाध्यक्ष सबौर थाना, भागलपुर । पु०अ०नि० मिथिलेश कुमार चौधरी, डी०आई०यू० शाखा,
पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, सबौर थाना, सिपाही – 1810 राजू कुमार बिंद, सबौर थाना, मनोज कुमार, सबौर थाना, दिपक कुमार, सबौर थाना,सिपाही बच्चन राम, डी०आई०यू० शाखा,भागलपुर शामिल थे

 

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article