- Sponsored  Ads-
*अन्नपूर्णा मंदिर में मां भगवती की पूजा*
वाराणसी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण काशी दौर पर हैं।
बिहार न्यूज़ लाइव वाराणसी डेस्क:  वित्त मंत्री शनिवार की देर शाम वाराणसी पहुंची बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम किया। रविवार की सुबह विश्वनाथ मंदिर पहुंची, जहां बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना की।
- Sponsored  Ads-
बाबा दरबार से दर्शन पूजन बाद अन्नपूर्णा मंदिर गई, मां अन्नपूर्णा के दर्शन पूजन बाद महंत शंकर पूरी मुलाकात की, बात चीत के दौरान महंत ने मंदिर द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी जिसे सुनकर वित्तमंत्री काफी प्रभावित हुईं। मंदिर की और से स्वय महंत ने अंगवस्त्र और मीमेंटो भेट किया। उस दौरान मेयर अशोक तिवारी,न्यास सदस्य वेंकटरमन घनपती समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
- Sponsored  Ads-
					
							