सिवान:राजद प्रदेश कार्यालय के निर्देश पर सिवान जिला राष्ट्रीय जनता दल का कार्यकर्ता संवाद संवाद सम्मेलन का आयोजन जिला अध्यक्ष ई. विपिन कुशवाहा की अध्यक्षता में सिवान टाउन हॉल में किया गया। इस अवसर पर प्रदेश स्तर के नेताओं ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। आयोजन के मुख्य अतिथि बिहार सरकार में कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, विधायक संजय गुप्ता, विधान पार्षद फारूक शेख, विधायक चंद्रहास चौपाल, पूर्व विधायक ऐज्या यादव, विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल, विधायक हरिशंकर यादव, विधायक बच्चा पांडे इत्यादि मंचासीन थे। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। मंत्री जितेंद्र राय ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को सुनहरे सपने दिखाकर ठगने का काम किया है। उन्होंने राजद के सभी साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की नाकामियों तथा बिहार सरकार की उपलब्धियां को जनता के बीच ले जाने का काम करें। जातीय जनगणना के साथ-साथ लाखों बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर बिहार सरकार जनहित के मुद्दे पर लगातार काम कर रही है।
आवश्यकता है हमें एकजुट होकर पूरे जन समर्थन के साथ सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त कर देश में सर्वधर्म समभाव की सरकार यानी इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की। विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि हमारे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी जी द्वारा चुनाव पूर्व 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही गई थी जिस पर लगातार काम हो रहा है तथा अभी तक लाखों युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है। विधान पार्षद विनोद कुमार जायसवाल ने कहा कि हमें सांप्रदायिक शक्तियों को परास्त कर इंडिया गठबंधन की सरकार बनानी है।
पूर्व विधायक ऐज्या यादव ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम किया जा रहे हैं। हमारी सरकार ने महिलाओं को 35% का आरक्षण दिया है जिसके कारण काफी संख्या में
महिलाएं नौकरी हासिल कर रही है तथा स्थानीय निकाय में जीत हासिल कर राजनीतिक रूप से मजबूत हो रही है। अपने अध्यक्ष भाषण में जिला अध्यक्ष ई.
विपिन कुशवाहा ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय,
सांप्रदायिक सद्भाव के सिद्धांतों पर चलकर बिहार सहित पूरे देश को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहा है। सुबे की जनता के समर्थन तथा कार्यकर्ताओं के बल पर हम बिहार की कल 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। तेजस्वी जी के नेतृत्व में सुनवाई,कार्यवाही, दवाई, सिंचाई तथा पढ़ाई कार्यक्रम पूरी निष्ठा के साथ चल रहा है। इस कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है, चाहे वह आर्थिक सहयोग की बात हो या अन्य कोई सहयोग। शिष्टाचार कारणों से वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो पाए किंतु इस कार्यक्रम की सफलता का श्रेय उन्हें जाता है। सम्मेलन में भाग लेने वालों को प्रमुख रूप से लीलावती गिरी, डा. साइका नाज, प्रो. हारून शैलेंद्र, प्रो. महमूद हसन अंसारी,प्रो. रविंद्र यादव, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, प्रेम प्रकाश यादव ,हबीबुल्लाह अंसारी, आजम अली, ओसीहर यादव, मकरध्वज पहलवान, ई. शोएब आलम, गब्बर यादव ,प्रो. वीरेंद्र यादव, रियासत नवाज खान, बाबुद्दीन आजाद,चंद्रिका राम चंद्रिका राम, श्रीकांत यादव, हरेंद्र सिंह पटेल, विधान पार्षद प्रतिनिधि पिंकू जायसवाल, कन्हैया यादव, अश्वत्थामा यादव, मुजफ्फर इमाम, रामू यादव, पेशकार बैठा, हरिश्चंद्र जायसवाल, अमित यादव, दीपक यादव,सरफराज अहमद सहित कई लोग शामिल थे।