मधेपुरा में कुख्यात प्रमोद ततमा को पुलिस ने किया शंकरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार.

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

: गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर कुख्यात अपराधी प्रमोद तत्तमा ने की पुलिस पर फायरिंग लेकिन बाल बाल बचे पुलिस:

:गिरफ्तार अपराधी के पास से एक देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद:

- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क मधेपुरा में कोसी के टॉप 10 की सूची में सामिल कुख्यात प्रमोद तत्तमा गिरफ्तार, शंकरपुर थाना क्षेत्र के बरियाही गांव से पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार अपराधी पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले हैं दर्ज, पुलिस ने एक देशी कट्टा और 5 जिंदा कारतूस भी किया बरामद.बता दें कि गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर कुख्यात अपराधी प्रमोद तत्तमा ने पुलिस पर फायरिंग भी की हालांकि बाल बाल बचे शंकरपुर पुलिस.

 

दरअसल आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मधेपुरा एसपी संदीप सिंह के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने हेतु लगातार लंबित कांड में सामिल अपराधियों की धर पकड़ हेतु छापेमारी अभियान चल रहा है इसी क्रम में कल देर शाम कुख्यात प्रमोद ततमा को पुलिस ने शंकरपुर के बारयाही गांव से गिरफ्तार करने में अहम सफलता पाई है एएसपी प्रवेंद्र भारती के मुताबिक बताया जा रहा है कि बीते दिनों जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित मीरगंज चौक पर ड्यूटी से घर जा रहे एक चौकीदार पर गोली चला कर प्रमोद ततमा बाइक लूट कर फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक भी शंकरपुर थाना क्षेत्र से हीं बरामद कर लिया. वहीं पुलिस के मुताबिक कोसी के टॉप 10 लिस्ट में सामिल कुख्यात प्रमोद ततमा की गिरफ्तारी से अपराध पर अंकुश लगेगा पुलिस इसे बड़ा उपलब्धि भी मान रही है .

 

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article