उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किसे कहा टूरिस्ट उम्मीदवार, क्यू कहा कि लालू यादव ने दिया असली आरक्षण….

Arvind Pathak
- Sponsored Ads-

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किसे कहा टूरिस्ट उम्मीदवार, क्यू कहा कि लालू यादव ने दिया असली आरक्षण….
सीवान । बिहार मे उप मुख्यमंत्री और अपने तीखे बयानों से अक्सर सुर्खियों मे रहने वाले युवा तुर्क नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू राबडी के जंगल राज मे बिहार के लोगो का तेजी से पलायन हुआ लेकिन 2005 मे बिहार मे नितीश कुमार और 2014 मे केंद्र मे बीजेपी के नर्तित्व मे मोदी सरकार बनने के बाद ये बदलाव हुआ है कि अब टूरिस्ट लोग बिहार मे चुनाव लड़ रहे है। सम्राट चौधरी सिवान के एन डी ए उम्मीदवार विजय लक्ष्मी कुशवाहा के नामांकन सभा मे बोल रहे थे। उनका इशारा सारण से आर जे डी उम्मीदवार रोहिणी के तरफ था।

अपने सम्बोधन मे सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार मे असली आरक्षण लालू प्रसाद यादव ने दिया। जेल जा रहे थे तो पत्नी को आरक्षण दिया, मुख्यमंत्री सीट दे दी वही बेटा क्रिकेट मे पानी पिलाने से आगे नही बढ़ा तो आरक्षण देकर उप मुख्यमंत्री बनवा लिया। बेटियों को आरक्षण दे रहे कि संसद भेज सके लेकिन अब बिहार मे उनका खाता नही खुलेगा। सम्राट चौधरी ने कहा कि सिवान के विजय लक्ष्मी कुशवाहा को जितना ज्यादा वोट से जिताएंगे मोदी जी का हाथ और ज्यादा मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि 500 साल टेंट मे रहने के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने प्रभु श्रीराम को मंदिर रूपी घर मे प्रवेश कराया है। अब हम सब मिलकर उन्हे 400 पार ले चले ताकि अधूरे कार्य तेजी से पूरे हो। सम्राट चौधरी को सुनने देखने हजारो लोग कड़ी धूप मे जमे रहे।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article