मधेपुरा:कोसी सीमांचल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी जयचंद यादव गिरफ्तार।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk: मधेपुरा:कोसी सीमांचल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी जयचंद यादव गिरफ्तार।

 

 :पुलिस ने किया 2 देशी कट्टा और 2 दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस बरामद।

- Sponsored Ads-

 

जिला संवाददाता रंजीत कुमार 

 

कोसी सीमांचल क्षेत्र में आतंक मचाने वाला अंतर जिला गिरोह के एरिया कमांडर कुख्यात जयचंद यादव गिरफ्तार,2 देशी कट्टा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद। दरअसल मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत बिहारीगंज पुलिस ने एक और कुख्यात अंतरजिला गिरोह के शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार। गिरफ्तार कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य हैं। बता दें कि बीते कुछ माह पूर्व कुख्यात अपराधी प्रमोद यादव और एसटीएफ के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमे प्रमोद यादव की मौत हो गोली लगने से हो गई थी। वहीं एसटीएफ के हाथों मारे जाने के बाद प्रमोद यादव का साथी जयचंद ने अपना अलग गिरोह बना लिया था। वह अलग गिरोह बनाने के बाद कोसी सीमांचल क्षेत्र में लूट,रंगदारी जैसे अन्य अपराध की घटना को अंजाम दिया करता था। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध अपराधिक घटनाओं की लंबी फेहरिस्त है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार जयचंद यादव की खौफ कोसी और सीमांचल क्षेत्र के जिलों काफी थी और अपराध के दुनियां में इनकी तूती मधेपुरा के अलावा पूर्णियां और सहरसा जिले के विभिन्न थानों में बोलती थी। जयचंद की गिरफ्तारी से पुलिस के साथ साथ आमजन भी अब चेन की सांस ले पाएंगे। ज्ञात हो कि पूर्णिया ,कटिहार,मधेपुरा,खगड़िया,और नोगछिया, भागलपुर जिले के कुख्यात फरार एवं सक्रिय अपराधी प्रमोद यादव पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था‌। हालांकि विगत दिनों प्रमोद यादव गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर मधेपुरा पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं प्रमोद यादव गिरोह के सक्रिय सदस्य एवं कई वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी जयचंद यादव पिता नरेशचंद यादव गांव पकिलपार थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा निवासी हैं। गिरफ्तार जयचंद पिछले कुछ दिना से एक अलग गिरोह बनाकर कोसी सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया मधेपुरा जिला में लूट रंगदारी, मारपीट की घटना को अंजाम दे रहे थे। इस गिरोह के विरूद्ध गिरफ्तारी एवं छापामारी हेतु पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदाकिशुनगंज के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। जिसमें जिला पुलिस एवं एसटीएफ को शामिल किया गया। वहीं स्पेशल टीम ने बीते 10 अगस्त 2024 को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अपराधी जयचंद यादव को अवैध आग्नेयास्त्र एवं कारतुस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

- Sponsored Ads-

Share This Article