मुख्यमंत्री आवासीय योजनाएं में मकान आवंटित को लेकर दिया ज्ञापन

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में मुख्यमंत्री आवासीय योजनांतर्गत आंवटियों को मकान आवंटित किए गए ।लेकिन विगत 8 वर्ष के पश्चात अभी तक लोगों को मकान आवंटित हुए । जिसको लेकर सोमवार को आवंटियों ने उपखंड अधिकारी गौरव मित्तल के अलावा नगर परिषद सभापति कमल पाठक को ज्ञापन देकर शीघ्र मकान देने की मांग की है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री आवासीय योजना में आवंटितों को मकान आवंटित किए गए । लेकिन 8 वर्ष बीत जाने के पश्चात अभी तक मकान आंवटियों को प्राप्त नहीं हुए । अब मकान कब मिलेंगे ,यह अभी तक किसी को पता नहीं ।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवासीय योजना के मकान पूरी तरह से निर्माण नहीं हुए तथा वर्तमान में इनका निर्माण कार्य चल रहा है ।जिस हिसाब से निर्माण कार्य चल रहा है उससे लगता है कि अभी भी लोगों को दो वर्ष तक और इंतजार करना पड़ सकता है।

ज्ञापन देने वालों ने कहा कि 2022 में मकान मिलने का आश्वासन दिया था ।लेकिन जिस तरह से कार्य चल रहा है।आगामी 2 वर्ष तक और इंतजार करना पड़ सकता है ।ज्ञापन देने वालों में रेखा पाराशर ,रेखा इंदौरिया ,आरिफ रंगरेज ,एस पी राठौड़,प्रभु नारायण ,रविंद्र सिंहआदि काफी संख्या में लोग थे।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article