- Sponsored Ads-
(हरिप्रसाद) पुष्कर/ अजमेर: धार्मिक नगरी पुष्कर में सर्व पितृ अमावस्या पर हज़ारों श्रद्धालु पितरों का तर्पण, पिंडदान किया । श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर के घाटों में स्नान कर पुण्य दान व तर्पण, पिंडदान किया ।
पुष्कर सरोवर के बावन घाटों में हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई । मुख्य गऊ घाट, वराह घाट, यज्ञ घाट, ब्रह्म घाट आदि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर जगह तर्पण व पिंड दान किया ।
- Sponsored Ads-
ज्ञातव्य हो कि यह सर्व पितृ अमावस्या पर कोई व्यक्ति की मृत्यु तिथि याद नहीं रह रहती है । इस तिथि को उनका श्राद्ध व तर्पण पिंड दान का नियम शास्त्रों में बताया गया है ।
- Sponsored Ads-