समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड के दिनमनपुर दक्षिणी संकुल अंतर्गत उ.म.वि. हरिजनटोल खतुआहा में तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर:खानपुर प्रखंड क्षेत्र के दिनमनपुर दक्षिणी संकुल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिजन टोल खतुआहा में विद्यालय शिक्षा समिति का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षणचर्या का विधिवत उद्घघाटन विद्यालय शिक्षा समिति के जिला स्तरीय प्रशिक्षक अमित कुमार, उत्प्रेरक वीणा देवी,अध्यक्ष मो0अशफाक,संकुल समन्वयक मो0 एजाज अहमद अंसारी,प्रधान शिक्षक लाल बाबू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक अमित कुमार ने मॉडल लोक संवाद के माध्यम से विद्यालय शिक्षा समिति की शक्तियां एवं कृत्य,सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आपको अपने विद्यालय को जानने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में क्या उपलब्ध है,किस चीज की कमी है,आप विद्यालय के विकास में क्या योगदान दे सकते हैं,ताकि विद्यालय में शिक्षा के वातावरण का समुचित निर्माण हो सके।

- Sponsored Ads-

उत्प्रेरक वीणा देवी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और शिक्षक समाज का नव निर्माण करते हैं।जब शिक्षक और समाज के जनप्रतिनिधि मिलकर विकास कार्य की रूप रेखा तैयार करेंगे तो बच्चों का सर्वांगीण विकास हो जाएगा।

प्रशिक्षक द्वय ने विहार शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित सभी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री बालक,बालिका साइकिल योजना,पोशाक योजना,पी एम पोषण योजना, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना,बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड,दिव्यांग बच्चों के लिए संचालित सभी योजनाओं,अनुरक्षण भत्ता योजना,निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना,किशोरी स्वास्थ्य योजना आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किए।मौके पर संकुल संचालक अमित कुमार,प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार पाण्डेय,धनंजय कुमार झा,सुनील कुमार,पवन प्रकाश, विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव शोभा देवी,बबीता कुमारी,सदस्य रीता कुमारी,शबनम प्रवीण, रोबीना खातून,अध्यक्ष अशोक पासवान,मोहन चौधरी,उमेश झा,सुमित्रा देवी,वीरमति देवी,मूर्ति देवी,रेखा देवी,अनिता देवी,माला देवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

- Sponsored Ads-
Share This Article
Leave a Comment