उप विकास आयुक्त ने की बैठक ,दिया निर्देश छपरा कार्यालय।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

Bihar News Live Desk : उप विकास आयुक्त ने की बैठक ,दिया निर्देश

छपरा कार्यालय।
उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, सारण द्वारा 19-महाराजगंज लोक सभा आम निर्वाचन – 2024 के अवसर पर 115- बनियापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंर्तगत मशरक प्रखंड के सभागार में निर्वाचन पूर्व तैयारी की समीक्षा हेतु बैठक की गई।
बैठक में मशरक प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा (AMF) की जांच करने तथा जांच के क्रम में यदि किसी मतदान केंद्र पर किसी सुविधा की कमी पाई जाती है तो संबधित पदाधिकारी से समन्वय करते हुए उसका निदान कराने का निर्देश दिया गया।
सभी मतदान केंद्रों को सतत निरीक्षण करने का निर्देश सभी सेक्टर पदाधिकारियों को दिया गया।दिव्यांग एवम 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं की जांच कर उनसे संबंधित विवरणी फॉर्म 12D में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
साथ ही बैठक में मतदान कर्मियों के निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न आशंकाओं का समाधान किया गया।
समीक्षा बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी मशरक, अंचल अधिकारी मशरक, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक, BPM शिक्षा विभाग, कनीय अभियंता शिक्षा विभाग, कनीय अभियंता विद्युत विभाग, मशरक प्रखंड के सभी सेक्टर पदाधिकारी तथा सभी BLO उपस्थित थें।

- Sponsored Ads-

- Sponsored Ads-

Share This Article