महाराजगंज/ सीवान :महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के राजेंद्र चौक स्थित लल्ली होटल परिसर में पूर्व मंत्री व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद प्रत्याशी रहे व कद्दावर नेता डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह का जोरदार स्वागत लोगों ने किया। महाराजगंज में आयोजित चिंतन शिविर की अध्यक्षता सीवान भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने किया।
वहीमंच संचालन दिलीप कुमार भारती ने किया , अपने भाषण के दौरान डॉ महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि स्नातक क्षेत्र से पार्टी के निर्देश पर चुनाव लडा मगर थोड़ी सी चुक रही की हम चुनाव हार गए। पार्टी में एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करता हूं पार्टी का जो निर्देश होगा उसका पालन करते हुए कार्य किया जाएगा।
मौके पर जिला मंत्री राहुल तिवारी, जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय , टेघड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया शंभुनाथ सुरोपम ने भी सभा को संबोधित किया । नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष वसंतपुर राजीव कुमार सिंह, तरैया पूर्व प्रमुख बीगू सिंह , प्रोफेसर पारसनाथ सिंह, शिक्षक नेता दिनानाथ पाण्डेय,मनन गिरी मधुकर, प्रवीण कुमार सिंह उर्फ कामेश्वर सिंह, शिक्षाविद सुबोध कुमार सिंह, महाराजगंज वार्ड 11 के पार्षद प्रतिनिधि राहुल सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य रामनाथ सिंह, तक्कीपुर पंचायत के मुखिया सुनिल राय, व्यवसायी तारकेश्वर सिंह, डॉक्टर त्रिपुरारी शरण सिंह के अलावे सैकड़ों लोग मौजूद रहे।