भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। शुक्रवार को दो दिन के आमरण अनशन के बाद एबीवीपी की हुई छात्र हितों में जीत हुई।
वही अनशन के दौरान विभाग सहसंयोजक कुणाल पांडे की तबीयत बिगड़ी और उसके बाद उन्हें सलाइन चढ़ाया गया। एबीवीपी की सभी मांगों को मानते हुए कुलपति ने एक महीने के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया वही एससी एसटी छात्र एवं सभी वर्गों की छात्रों का नामांकन शुल्क 7 दिन के अंदर लौटने का आदेश सभी कॉलेज प्रशासन को दिया गया एवं नहीं लौटने पर प्राचार्य पर होगी कार्रवाई कुलपति ने कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भागलपुर द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर के पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर बीते गुरुवार से ही अनशन पर बैठे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सह संयोजक कुणाल पाण्डेय,
जिला सयोजिक रोहित कुमार राज, एसएफएस प्रांत सहसंयोजक अनुज चौरसिया, सूर्य प्रताप, संजीव कुमार, एवं अनुभव कुमार ने सामूहिक रूप से अनशन कर रहे थे वहीं अनशन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक कुणाल पांडे का तबीयत भी बिगड़ उसके पश्चात वहां डॉक्टर पहुंचे और उन्हें पानी चढ़ाया गया। उसके बाद कुलपति वहां वार्ता करने पहुंचे उसके बाद एबीवीपी की छात्र हितों की सभी मांगों को मानते हुए उन्होंने एक महीने के अंदर सभी मांगों को मानने की आश्वासन दिया और उसके बाद अनशन को तुड़वाया गया।