Bihar News Live Desk: *हरियाली अमावस्या को पुष्कर राज की महाआरती*
पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थ गुरू पुष्कर राज महाराज की रविवार को महाआरती है
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रावण मास हरियाली अमावस्या
पितृ व शहीदो की याद में गणगौर घाट पर महा आरती का आयोजन किया गया । गणगौर घाट के प्रवक्ता इन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि यह आरती पुजारी राहुल पाराशर द्वारा की जाती हैं ।इस आरती में श्रद्धालुओं के अलावा पुष्कर के गणमान्य लोगों व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दामोदर मुखिया, मोंटी पाराशर, पूनम पालीवाल, प्रदीप मेवाड़ा, अशोक पाराशर,आरव, आरोही, मुख्य अतिथि मनीष पालीवाल, शिवचरण, मुकेश पाराशर आदि उपस्थित रहे । प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी ने पुष्कर राज की महाआरती में नगाड़ा बजा कर सेवाएँ दी ।
Comments are closed.