बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर /अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में को ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक स्थानीय दाधीच भवन में हुई ।बैठक में भाग लेने के लिए देश भर से ब्राह्मण फेडरेशन के पदाधिकारी और राज्यों के लगभग 400 प्रतिनिधि पुष्कर पहुंचें। जिसमें रविवार को आयोजित बैठक में
सुभाष पाराशर को ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुने गये । पाराशर के चुने जाने पर पुष्कर के ब्राह्मण समाज की ओर से माला पहनाकर कर भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत करने वालों में विभिन्न संथाओं के पदाधिकारियों के प्रतिनिधि थे । जिसमें सामाजिक कार्यकर्त्ता अरूण पाराशर एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सूरज नारायण पाराशर ,श्री पुष्कर तीर्थ गुरु पुरोहित संघ ट्रस्ट के कार्यवाहक अध्यक्ष पुष्कर नारायण पाराशर ,श्री ब्रह्मा गायत्री तीर्थ विकास संस्थान के अध्यक्ष राकेश पाराशर , पुष्कर होटल ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रघु पारीक ,पार्षद रवि कांत पाराशर उर्फ़ रवि बाबा,बाल किशन पाराशर, ब्रह्मा मंदिर पुजारी राम निवास वशिष्ठ, राज कुमार पाराशर, गोपाल पाठक, पूर्व व्याख्याता गोपाल कृष्ण पाराशर , फूलचंद पाराशर, पत्रकार विजय कुमार पाराशर,जनार्दन पाराशर मौजूद थे ।