Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

 

हमने पुरानी ख़बरों को archive पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archive.biharnewslive.com पर जाएँ।

अररिया: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महथावा में जनसभा को किया संबोधित

4

Bihar News Live Desk: पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महथावा में जनसभा को किया संबोधित

 

भरगामा प्रखंड क्षेत्र के श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय के परिसर में रविवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अररिया के लोकसभा प्रत्याशी शाहनवाज आलम के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहजादे वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं,कुछ भी बोल सकते हैं,लेकिन सच्चाई से ज्यादा झूठ बोलकर जनता को गुमराह करते हैं. तेजस्वी ने ये भी कहा कि बिहार में बीजेपी की हालत बहुत खराब है. लोग झूठे वादों से ऊब चुके हैं. आगे कहा कि 17 साल से बिहार में एनडीए की सरकार है. लेकिन पीएम मोदी अररिया के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने जनसभा में घोषणा करते हुए कहा कि पीएम मोदी लोगों को 5 किलो आनाज दे रहे हैं,अगर मेरी सरकार बनी तो मैं 10 किलो आनाज दूंगा.

 

हेलीकॉप्टर के उतरते हीं मैदान में लोगों की भीड़ जुटी

 

तेजस्वी यादव के जनसभा के दौरान लोग मंच के आगे बने टेंट व पेड़ की छांव के नीचे भाषण सुनते नजर आए. तेजस्वी ने मंच से फिर नौकरी की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि हमारी सरकारी बनती है तो हम 15 अगस्त से एक करोड़ नौजवानों को सरकारी नौकरी देने का काम करेंगे. रक्षा बंधन पर बहनों को एक लाख रुपये का गिफ्ट भी भेंट किया जाएगा. तेजस्वी ने कहा मोदी जी बिहार आते हैं लेकिन राज्य को कुछ दे नहीं पाते. सिर्फ हिंदू, मुसलमान करते हैं. बीजेपी के लोग कहते हैं कि सनातन धर्म को खतरा है. पीएम सनातन धर्म के, राष्ट्रपति सनातन धर्म के, तीनों सेनाध्यक्ष सनातन धर्म के, सारे सीएम सनातन धर्म के, सभी गर्वनर सनातन धर्म के, फिर भी कहते हैं सनातन खतरे में है. ये लोग ठग हैं. समाज को बांटकर राज करना चाहते हैं. उन्होंने कहा,दरअसल सनातन धर्म को खतरे में बताने वाले यह नहीं बताना चाहते कि रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से देश के 60 फीसदी युवाओं का वर्तमान एवं भविष्य खतरे में है. किसान और कृषि खतरे में हैं. उद्योग-धंधे खतरे में हैं. बहन-बेटियां और महिलाएं खतरे में हैं. शिक्षा-चिकित्सा खतरे में है. महंगाई-गरीबी से बहुसंख्यक आबादी खतरे में है. जनता के जिंदा मुद्दों पर तो प्रधानमंत्री बात ही नहीं करना चाहते. खतरे में हिंदू नहीं, बल्कि पीएम मोदी की कुर्सी है.

 

 

बिहार में भाजपा को हराना हमारा मुख्य उद्देश्य : मुकेश सहनी

 

विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक मुकेश सहनी ने भरगामा प्रखंड क्षेत्र के श्री दरवारी राय उच्च विद्यालय के परिसर में आयोजित चुनावी सभाओं में उन्होंने सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए महागठबन्धन के प्रत्याशी शाहनवाज आलम को वोट देने की अपील की. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता से झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री को इस चुनाव में बदल देना है.

 

मोदी जी के वादे

 

सहनी ने कहा कि पिछले चुनाव में बिहार से एनडीए के 39 सांसद जीतकर संसद गए थे, लेकिन बिहार आज भी उसी स्थिति में है जहां कल था. पांच साल में चुनाव आता है और नेताओं को हिसाब देना पड़ता है. आज स्थिति यह है कि नरेंद्र मोदी जी ने जो भी वादे किए थे, उसमे से एक भी पूरा नहीं हुआ.

 

संविधान बदलने की साजिश

 

उन्होंने कहा कि आज संविधान बदलने की साजिश कर गरीबों, दलितों, एससी, एसटी के अधिकारों पर डाका डालने की कोशिश की जा रही है. मंदिर -मस्जिद, हिन्दू-मुस्लिम की बात की जा रही है. आखिर इन बातों से जनता को क्या लाभ होने वाला है. उन्होंने कहा कि आज जनता द्वारा चुनी गयी सरकार को गिरा दिया जाता है , एमएलए, एमपी को खरीद लिया जाता है, यह जनता का अपमान नहीं तो और क्या है ? उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है, लेकिन आज वे खुद मालिक समझ रहे हैं.

 

निषादों की सुनने वाला कोई नहीं

 

उन्होंने कहा कि बिहार में आज निषादों के आरक्षण की मांग को लेकर वर्षों से हमलोग सड़कों पर हैं, लेकिन हम निषादों की सुनने वाला कोई नहीं. आज जरूरत है अपने संकल्पों को वोट के जरिये बताने का. आज समय है इनको अपनी ताकत का एहसास कराने की. लालू प्रसाद की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सामाजिक न्याय को मजबूती नहीं मिलेगी तब तक गरीबों को अधिकार नहीं मिलेगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More