अररिया:पत्रकार विमल यादव हत्याकांड के विरोध में भरगामा के पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च

Rakesh Gupta

 अंकित सिंह.

अररिया। रानीगंज के पत्रकार विमल यादव की हत्या के विरोध में भरगामा के सभी पत्रकारों एवं समाजसेवियों ने शोक जताते हुए शनिवार को पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च सुकेला मोड़ ब्लॉक चौक होते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। मार्च में शामिल लोग अपने हाथ में काला पट्टी लगा रखा था। व शहीद पत्रकार विमल अमर रहे का नारा लगा रहे थे। पत्रकारों ने पीड़ित के परिजनों को आर्थिक मदद की मांग करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।

ज्ञात हो कि रानीगंज में शुक्रवार को अहले सुबह अपराधियों के द्वारा मारे गए पत्रकार विमल यादव की हत्या पर दु:ख जताने के लिए शनिवार को पत्रकारों ने सुकेला मोड़ से एकत्र होकर प्रखंड मुख्यालय तक कैंडल मार्च निकाला। सभी ने मृतक के आश्रितों को 20 लाख का सहायता राशि,मृतक के पत्नी को सरकारी नौकरी देने के साथ ही अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई की मांग की।

सभी पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर प्रभात किरण,कार्यक्रम प्रभारी संतोष सिंह,रूपेश कुमार गुलशन,राष्ट्रभूषण उर्फ पिंटू,अंकित सिंह राजपूत मोहन साह,जीतू दास,रूपेश मंडल रेनू साहित्य मंच के अजय अकेला,समाजसेवी सत्यनारायण यादव,समाजसेवी राकेश रंजन परिहार,सन्नी वर्मा,सुरेश,राजा,आकाश सोनी,चन्दन मेहता,आशीष झा,कुंदन,दिलखुश,मानिकचंद,मुस्ताक खां,उपेंद्र मंडल,मनीष यादव,बुधु मिया,रामानंद,शौकत आलम,आदि शामिल थे।

Share This Article