अररिया: पूर्व विधायक श्रीदेव झा की प्रतिमा का हुआ अनावरण
अंकित सिंह,भरगामा(अररिया) पूर्व विधायक व सामाजिक पुरोधा स्व श्रीदेव झा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण शनिवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के उत्कृमित माध्यमिक विद्यालय सिरसियाकला के परिसर में किया गया. अनावरण बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने किया. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि स्व श्रीदेव झा समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के मसीहा थे. यही कारण है कि आज अररिया समेत पूरे बिहार में इन्हें लोग आदर के साथ याद करते हैं.
उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से श्रीदेव झा जाति,धर्म से ऊपर उठकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते थे. उसी का प्रतिबिंब परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा में है. यही कारण है कि आज अजय झा ने उनकी प्रतिमा को लगाने का काम किया है. इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं.
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि श्रीदेव झा ने अपना पूरा जीवन जिले के असहाय,गरीब तथा हर तबके के लोगों की भलाई में समर्पित कर दिया था. जिले की हर समस्या पर गहरी जानकारी और उसके समाधान के उपाय रखने वाले पूर्व विधायक श्रीदेव झा ने जिले के लिए कई ऐसे कार्य व योजनाएं लागू करवाईं जो किसी आम नेता या व्यक्ति के लिए सम्भव नहीं था.
इस अवसर पर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि आज का समारोह इस बात का साक्षी रहेगा कि श्रीदेव झा जी किसी पार्टी,जाति या वर्ग के नहीं बल्कि पूरे जिले के एक मात्र चहेते नेता थे. उन्होंने कहा कि श्रीझा ने जिले के लोगों की भलाई के लिए अकाल,सूखा,बाढ़ हर परिस्थिति में आगे आकर कार्य किया,जो जीवन पर्यंत चला.
वहीं स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव ने कहा कि श्रीदेव झा जी का व्यक्तित्व आदर्शवादी था. वह समाज के लोगों में लोकप्रिय रहे. यही वजह है कि आज उनकी प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में सभी दल,सभी वर्ग के लोग शामिल हुए.
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्त्ता अजय झा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से लगातार यहां प्रतिमा लगाने की बात चल रही थी. मैं काम करने पर विश्वास रखता हूं. मैं भी स्व श्रीदेव झा को आदर्श मानते हुए नरपतगंज विधानसभा की जनता के साथ कदम-से-कदम मिलाकर काम करता रहा हूं. कार्यक्रम में मौजूद स्व श्रीदेव झा के सहकर्मियों को सामाजिक कार्यकर्ता अजय झा की अगुवाई में फूल माला व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कृषि मंत्री मंगल पांडेय के अलावे उद्योग एवं पर्यटन विभाग के मंत्री नीतीश मिश्रा,स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह,विधायक जयप्रकाश यादव,फारबिसगंज विधायक मंचन केशरी,पूर्व विधायक देवयंती यादव,जिप सदस्य किरण देवी समेत कई लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रद्धांजलि दी.
Comments are closed.