भागलपुर: पुलिस ने कुख्यात अपराधी विक्रम यादव को किया गिरफ्तार।

Rakesh Gupta

 

 

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर पुलिस ने कुख्यात अपराधी विक्रम यादव को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया है। विक्रम यादव जिले के टॉप टेन अपराधियों में से एक माना जाता है।

 

इसकी गिरफ्तारी 2 जुलाई से 4 जुलाई तक चलाए गए एक विशेष अभियान के दौरान की गयी है ।दरअसल भागलपुर पुलिस कप्तान का उद्देश्य क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसना है।

 

विक्रम यादव पर लूट, डकैती, हत्या और अपहरण सहित कई मामले दर्ज है और वह बर्षो से फरार चल रहा था । पुलिस विक्रम यादव की गिरफ़्तारी को लेकर लगातार उसके संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही थी। पुलिस के अनुसार उसकी आपराधिक गतिविधियों से भागलपुर के लोगो में भय और अशांति फैल गई थी।मीडिया को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाई की और विक्रम यादव को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया, जिससे स्थानीय जनता के बीच सुरक्षा की भावना बहाल हुई।

 

पुलिस ऑपरेशन के दौरान विक्रम यादव के साथ उसके सहयोगी छोटू कुमार और दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है।जिसमें दो देशी पिस्तौल (“कट्टा”), एक देशी रिवॉल्वर (“सिक्सर”) और आधा दर्जन से अधिक जिंदा गोलियां शामिल हैं ।

पुलिस ने जनता को आश्वासन दिया है कि वे शहर की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अन्य अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए अपने प्रयास जारी रखेंगे।

 

 

Share This Article