भागलपुर: जल्द ही सुपर स्पेसलिटी की सुविधा, मिलेगी भागलपुर को केंद्रीय राज्य मंत्री ने डी.एम. के साथ किया निरीक्षण
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुरुवार को प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत बारारी में लगभग 200 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन सुपर स्पेसलिटी हॉस्पीटल की सुविधा जल्द ही भागलपुर को मिलेगी।केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने डीएम डॉ0 नवल किशोर चौधरी के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ इसके निर्माण की स्थिति की समीक्षा की तथा जल्द ही वांछित फर्नीचर एवं आवश्यक तैयारी कर लेने का संबंधित एजेंसी को सख्त निर्देश दिये।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 25 फरवरी तक इसके उद्घाटन केंद्रीय स्तर से किये जाने की संभावना है। इस अवसर पर मंत्री एवं जिलाधिकारी के कर कमलों से निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी परिसर में पौधारोपण किया गया।
Comments are closed.