बिहार न्यूज़ लाइव(अररिया) डेस्क:। सक्सेस पॉइंट सिमरबनी के छात्रों ने सफलता का परचम लहराया है। 15 छात्रों में 11 ने प्रथम एवं 4 ने द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है। सभी सफल छात्र विज्ञान संकाय के हैं। सफल छात्रों में गोविन्द कुमार झा (386) प्रियांशु कुमार (380) बंटी कुमार(355) रितिक कुमार (345) रंजु कुमारी (338) अनुजा कुमारी (328) गुलशन कुमार(322) रविशंकर कुमार(316) सुहानी कुमारी
(315) रिया कुमारी (306) पल्लवी (300)आदि ने सफलता हासिल की है।निदेशक मौसम कुमार झा ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
फ़ोटो सफल छात्रों के साथ निदेशक।
Comments are closed.