समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड के जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर में नावार्ड के द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत सहकारी बैंक के द्वारा प्रशिक्षण कैम्प का हुआ आयोजन।
किसानो को हर तरह की सुविधा के लिए तैयार है नावार्ड।
सहकारिता बैक से जुड़ी सभी सुविधा के बारे मे दी गई जानकारी।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क; अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर नावार्ड के द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत सहकारी बैंक के द्वारा जहाँगीरपुर पंचायत भवन परिसर में प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण कुमार गुप्ता ने किया।मौके पर उपस्थित किसानो को नावार्ड से आये डी डी एम अभिनव कुमार कृष्ण ने डिजिटल पेमेंट,बैको में ख़ाता खोलने,कृषि ऋण की उपलब्धता कराने,ऋण लेन देन से संबंधित जानकारी दिया।
सहकारिता बैक समस्तीपुर के शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने बैंक द्वारा पैक्स को माइक्रो ए टी एम के माध्यम से ग्रामीण लोगो को राशि उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया।साथ ही ग्रामीणों को बैंक में राशि जामा रखने एवं सूद प्राप्ति की जानकारी दी गई।वही सहकारिता बैंक के द्वारा प्रशिक्षण कैम्प के मौके पर सहकारी बैंक के दिनबंधु कुमार,मृत्युजय किशोर ठाकुर,स्थानीय मुखिया रूचि कुमारी,उप मुखिया राजेश साह,विश्वनाथ पासवान, रौशन कुमार,दया राम महतो, राम विलास महतो उर्फ रंक जी,उपेंद्र प्रसाद सिंह, लक्षमण महतो,मो0 मुस्तुफा, ओपेन्द्र महतो,राम नारायण महतो,भोला साह सहित सैकड़ो किसान मौजूद थे।
Comments are closed.