बिहार न्यूज़ लाईव भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि भाजपा की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर जिला के 21 मंडलों में होने वाले कार्यक्रमों के सफलता के लिए जिला कार्यक्रम प्रभारी प्राणिक वाजपेयी क़ो नियुक्त किए गए हैं।
जिला अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर बूथ स्तर के वर्षवार 6 कार्यक्रमों में शामिल अटल जयंती को पार्टी व्यापक स्वरूप में मनाने जा रही है। इस दिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में जिला के सभी बूथों पर उनके चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
जिसमे भारत रत्न पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व को लेकर चर्चा के कार्यक्रम किए जाएंगे। इस दौरान काव्यांजलि और अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से भी पूर्व पीएम के अतुलनीय योगदान को याद किया जाएगा।
Comments are closed.