सारण: मढ़ौरा में महिला डॉक्टर ने अपने प्रेमी वार्ड पार्षद का काटा प्राइवेट पार्ट

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: शादी करने से इनकार करने पर महिला ने दिया घटना को अंजाम मढ़ौरा ग्रामीण मढौरा में एक फर्जी नर्सिंगहोम की संचालिका अभिलाषा गुप्ता ने सोमवार को अपने प्रेमी वार्ड पार्षद वेदप्रकाश सिंह का चाकू से गुप्तांग काट दिया।

 

इस घटना की सूचना मिलने पर मढौरा पुलिस घटनास्थल पर पहुची और जख्मी वार्ड पार्षद वेदप्रकाश को उठाकर स्थानीय रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहा डाक्टरो ने वेहतर इलाज के लिए छपरा और वहां से पटना रेफर कर दिया। घटना के बाद मढ़ौरा अपर थाना अध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय ने उक्त कथित डॉक्टर अभिलाषा को हिरासत में लेकर जरूरी पूछताछ कर रही है। इस घटना के सम्बंध में दोषी महिला अभिलाषा ने पत्रकारों के समक्ष कैमरे के सामने कहा कि उक्त वार्ड पार्षद वेद प्रकाश सिंह से उनका पिछले 2 साल से पति-पत्नी के तरह संबंध था और वे लोग लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। इसका आरोप है कि वेदप्रकाश पिछले दो साल से शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण कर रहा था। इधर जब वेदप्रकाश की नियत पर जब अभिलाष को संदेह हुआ तो उसने वेदप्रकाश पर शादी करने का दबाव बनाया किंतु वेदप्रकाश ने शादी करने से इंकार कर दिया।

- Sponsored Ads-

 

जिसके बाद अभिलाषा ने उसे सबक सिखाने की योजना बनाई और उसे सोमवार को मढौरा मेन रोड स्थित अपने निजी नर्सिंग होम में एक साजिश के तहत बुलाई। उक्त महिला के बुलावे पर वेदप्रकाश सोमवार को करीब 10:30 बजे उसके फर्जी नर्सिंग होम में पहुंचा। जहां इस महिला ने पहले वेदप्रकाश को बेहोशी की सुई देकर बेहोश कर दिया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट( पेनिस) को चाकू से काटकर वॉशरूम के रास्ते बहाने का जघन्य कुकृत्य कर डाला। इस घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा अपर थाना अध्यक्ष विजय शंकर उपाध्याय दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उक्त फर्जी नर्सिंग होम से जख्मी वेद प्रकाश को पुलिस जीप से उठाकर मढ़ौरा रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद पहले छपरा और फिर वहां से पटना सदर रेफर कर दिया।

 

# प्राइवेट पार्ट काटने वाली महिला से पुलिस कर रही है पूछताछ
इस घटना के बाद मढ़ौरा पुलिस उक्त आरोपी महिला अभिलाष को अपने हिरासत में ले ली है और इससे घटना से संबंधित जरूरी पूछताछ कर रही है पुलिस हिरासत में गई फर्जी डॉक्टर अभिलाषा ने अपने जुर्म को पुलिस के समक्ष स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने वार्ड पार्षद वेद प्रकाश के धोखे से तंग आकर ऐसा कदम उठाया है और उन्हें आप जेल जाने का कोई खौफ नहीं है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article