बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: पानापुर(सारण)प्रखंड मुख्यालय पानापुर बाजार पर शुक्रवार को प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक हुई ।इस बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराने का संकल्प लिया गया।बैठक में प्रधानमंत्री की विश्वकर्मा योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी एवं लोगो के बीच इस योजना का लाभ पहुँचाने के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में आगामी 22 जनवरी को प्रखंड के सभी मंदिरों में द्वीप प्रज्वलित करने का निर्णय लिया गया .बैठक में मंडल प्रभारी रामाधार सिंह, जिला उपाध्यक्ष शारदानंद सोनी , सुरेंद्र सिंह , रवींद्र सिंह ,उपेंद्र सिंह, बबन सिंह आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.