डॉ० संजय ( हाजीपुर)- पूर्व विधान पार्षद, को-ऑपरेटिव के पूर्व अध्यक्ष, समाजवादी नेता,विशुनदेव राय के दिवंगत होने से वैशाली जिला के सभी वर्गो के लोगों के लिए अपूरणीय क्षति मानते हुए राजद के कार्यकर्ताओं सहित समाज के कई वर्गों के द्वारा मकरसंक्रांति के दिन स्टेशन परिसर स्थित शिवमंदिर के समीप श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई
श्रद्धांजलि सभा में उनके पूरे राजनीतिक जीवन एवं सामाजिक जीवन पर उपस्थित लोगों ने प्रकाश डालते हुए उनके विचारों पर चलने का संकल्प लिया और कहा कि स्वर्गीय विशुनदेव राय हमेशा गरीबों, दलितों, शोषितों, पीडितों और अल्पसंख्यकों सहित सभी जाति, धर्मो के लोगों की आवाज को बुलंद करनेवाले व्यक्तित्व थे
उनके विचारों को हमेशा आगे बढ़ाते रहेंगे और सदैव चलेंगे । इस कार्यक्रम में बासकित राय, राजेश कुमार शर्मा अनिल चंद्र कुशवाहा, वीरेंद्र राय, बलिंदर दास, उत्तम यादव, विशाल कुमार, विजय विराज, कमल राय, मंगल राय, इंजीनियर अमर आलोक, इंजीनियर अविनाश कुमार पप्पू, वकील प्रसाद यादव, मिथिलेश राय, उमेश कुशवाहा, अमर कुशवाहा, शशि राय, मनोज यादव,संतोष यादव, संतोष चौधरी, शोभा कुमार, मंतोष कुमार, निर्दोष यादव, रंजीत श्रीवास्तव, रिंकू कुशवाहा, विमल यादव, बिजेंद्र यादव, मुन्ना सिंह, राजेश्वर राय, सुकेश यादव, सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और सभी ने श्रद्धांजलि देते हुए नारा लगाया बाबू विशुनदेव देव राय अमर रहे नेताजी अमर रहे समाजवादी नेता विशुनदेव राय अमर रहे के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।