(हरिप्रसाद शर्मा) अजमेर/813वें उर्स पर राजनेताओं और वीआईपी चादरों का दौर जारी है। गुरुवार को आप के राष्ट्रीय नेता एवं दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के मेम्बर शहनाज़ हिन्दुस्तानी चेयरमैन एफ. आई. इस्माइली के नेतृत्व में आज अजमेर में चल रहे उर्स के मुबारक़ मौके पर ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मज़ार पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल, उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, मनीष सिसोदिया, मंत्री गोपाल राय, मंत्री इमरान हुसैन तथा स्पीकर रामनिवास गोयल सहित कई मंत्रियों की चादर पेश की गई।
दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी चेयरमैन सहित सात सदस्यों का एक प्रतिनिधि मंडल चादर पेश करने के लिए उपस्थित रहेंगे, जिनमें मोहम्मद इस्लामुद्दीन, शहाबुद्दीन, मोहम्मद मुस्तफ़ा, परवेज़ नूर, वकार खान एवं सैय्यद आबिद भी मौजूद रहे। इस मौके पर उन्होंने उनके द्वारा भेजे गए संदेश को भी सुनाया, जिसमें अमन चैन और खुशहाली की कामना के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बने इसको लेकर दुआ की गई।
दिल्ली स्टेट उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफआई इस्माइली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री आतिशी की चादर लेकर अजमेर दरगाह पहुंचे। दरगाह में चादर पेश कर देश में अमन चैन शांति और भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ की गई। चादर पेश करने के बाद मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़ा गया।
दिल्ली उर्स कमेटी के अध्यक्ष एफआई इस्माइली ने बताया कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चादर अजमेर दरगाह में पेश की गई है। चादर पेश कर देश में भाईचारा बना रहे इसे लेकर दुआ की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में अगले महीने चुनाव होंगे। दिल्ली में थोड़ा माहौल अलग बना हुआ है। एक काम करने वाली पार्टी है। हम यही दुआ करेंगे कि जिन्होंने दिल्ली में काम किया उन्हें का लोग सपोर्ट करेंगे।