अजमेर: विख्यात ब्रह्मा के दर्शन के समय में परिवर्तन, श्रद्धालुओं को ब्रह्मा जी के दर्शन के एक घंटे अधिक मिलेगा

Rakesh Gupta

 

 

 बिहार न्यूज़ लाइव अजमेर डेस्क पुष्कर (हरिप्रसाद शर्मा) विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर का समय मौसम परिवर्तन के साथ खुलने व बंद होने के समय में शुक्रवार से परिवर्तन किया जाएगा।
बताया जाता है कि शुक्रवार से मंदिर प्रातः आधा घंटे पहले खुलेगा और रात्रि को आधा घंटे देरी से बंद होगा। श्रद्धालुओं को ब्रह्मा जी के दर्शन का एक घंटे अधिक समय मिलेगा।

 

मंदिर पुजारी कृष्ण गोपाल वशिष्ठ के अनुसार मंदिर प्रातः 6 बजे मंगला आरती के साथ खुल रहा है तथा रात्रि को 8.30 बजे शयन आरती के साथ बंद होगा ।

 

 

Share This Article