भागलपुर: कथा का श्रवण कर अपने जीवन में उतारें :: किशोरी प्रिया..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: अकबरनगर थाना क्षेत्र के खेरैहिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बसंतपुर शिव मंदिर के प्रांगण में नौ दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रामकथा के दूसरे दिन मथुरा वृंदावन से चलकर आए किशोरी प्रिया के कथा का श्रवण कर श्रोता भावविभोर हुए।

 

कथा वाचिका किशोरी प्रिया ने कहा कि कथा का श्रवण जहां भी करें वहां जो भी अच्छी बातें सीखने को मिले उनका श्रवण कर अपने जीवन में उतारने की कोशिश करें।वर्तमान समय में युवा पश्चिमी सभ्यता से प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए वह माता-पिता का अपमान करने में भी गुरेज नहीं करते। जो देश व समाज के लिए काफी हानिकारक है। माता-पिता ही नहीं वह गुरुओं, भाई-बहन, मित्र, सेवक आदि कर्तव्यों को भूल रहा है।

- Sponsored Ads-

 

रामायण मानव को कर्तव्य बोध कराती है। साथ ही उन्होंने भजनों के माध्यम से भी कई कथा के प्रसंगों को सुनाया।जिसके बाद मथुरा से ही पहुंचे विवेक सागर दास जी द्वारा कथा के साथ-साथ झांकी की प्रस्तुति दिया।इसमें राम के जन्म के झांकी की प्रस्तुति को देख दर्शक काफी खुश हुए इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रोता गण मौजूद रहे।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article