दरियापुर।स्थानीय पुलिस द्वारा नौ जिंदा कारतूस व एक पिस्टल के साथ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार पंकज कुमार दरियापुर बाजार का रहने वाला है।इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने छपरा से की है।ज्ञात हो कि दशहरा के नवमी के दिन पुलिस ने सुंदरपुर से बिसाही के चंचल कुमार को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था।
जिसमें पंकज फरार हो गया था।पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसी समय से लगी थी।तभी पुलिस को सूचना मिली कि वह छपरा कोर्ट में बेल कराने के प्रयास में लगा हुआ है।इसके बाद पुलिस की टीम छपरा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि लालू टोला में वह आर्म्स छुपा कर रखा है।पुलिस उसे लेकर लालू टोला गांव पहुंची और उसकी निशानदेही वाले स्थान से पिस्टल व कारतूस बरामद की।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि चंचल को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।इस पर भी आर्म्स एक्ट तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
Comments are closed.