छपरा।परसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की गई है.जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि शंकर डीह नट टोली में तीन व्यक्ति हथियार लेकर लूट की योजना बना रहे हैं.
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए परसा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शुभम कुमार ,पिता- पिंटु कुमार सिंह, निवासी- फतेहपुर, थाना-परसा, बिट्टु कुमार ,पिता- लालदेव राय, निवासी- पिरारी डीह, थाना- डेरनी,और नितिन कुमार पिता- मुकेश मांझी, निवासी- पिरारी डीह, थाना- डेरनी के रूप में की गई है.
पुलिस ने इनके पास से एक सिक्सर पिस्टल, चार मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.वहीं तीनों अपराधियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए परसा थाना में कांड संख्या 347/24 के तहत धारा 317(5) बीएनएस और 25(1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर की गई है.वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि पुलिस टीम की सराहनीय कार्रवाई गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में परसा थानाध्यक्ष सुनील कुमार और थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.
Comments are closed.