छपरा:सामाजिक संगठन युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई से मिलकर स्नातकोत्तर सत्र 2020-22 सेकंड एवं थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फल प्रकाशन बिजी सत्र 2023 25 के नामांकन आरंभ करने तथा विभिन्न छात्र समस्याओं को लेकर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल मिले।
संबंधित मुद्दों पर गहनता पूर्वक विचार करते हुए कुलपति महोदय ने एक-डेढ मह के अंदर सभी समस्याओं के निदान का सकारात्मक आश्वासन दिया। युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष अमित नयन जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय को अवगत कराते हुए कहां की मई के महीने में स्नातकोत्तर की परीक्षा आयोजित हुई थी, देखते देखते सितंबर आ गया ||
लेकिन अभी तक परीक्षा फल का प्रकाशन विश्वविद्यालय द्वारा नहीं किया गया। इससे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने की इच्छा रखने वाले छात्र-छात्राओं के सुनहरे भविष्य के दिशा में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। कुलपत महोदय गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए शीघ्रता पूर्वक PG का रिजल्ट प्रकाशित किया जाए। उपाध्यक्ष रोहित रमन सिंह ने कहा कि छात्र हित में एकेडमिक व्यवस्था को जल्द से जल्द दूरस्त किया जाए।
कुलपति महोदय से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में युवा शक्ति संघर्ष मोर्चा के महासचिव सद्दाबअहमद मजहरी, उपाध्यक्ष सरताज खान, सुमित कुमार सिंह, सुर्य प्रताप सिंह, नवनीत मुकुल आदि छात्र मौजूद थे।