छपरा। आज 2 अक्टूबर बुधवार को पटना में आयोजित जन सुराज स्थापना अधिवेशन में शामिल होने के लिये सारण से उत्साहित पच्चीस हजार से अधिक लोग चल रहे हैं। उक्त बातें एक बयान जारी कर जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने कही ।
उन्होंने कहा कि बिहार आज बेरोजगारी, अशिक्षा, पलायन गरीबी का दंश झेल रहा है, बिहार की जनता इन सभी पार्टियों से ऊब चुकी है उन्हें बिहार की समस्याओं से मुक्ति के लिए जन सुराज एक बेहतर विकल्प के रूप में दिखाई दे रही है ।
बिहार के लोगों के सपना को पूरा करने के लिए जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक दल बनने जा रहा है।इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए जन सुराज से जुड़े सारण सहित बिहार भर के लाखों लोग जा रहे हैं। जो जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को सुनेंगे । स्थापना के दिन जन सुराज के अध्यक्ष, नेतृत्व पारिषद और पार्टी के संविधान की घोषणा भी की जाएगी ।
Comments are closed.