बच्चों ने कंप्यूटर प्रदर्शनी के तहत अतिथियों का मनमोहा
बच्चों व बच्चियों ने दोनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बिखेरा जलवा
फोटो 12 ,13,14,प्रदर्शनी का अवलोकन करते अतिथि,कुलपति को सम्मानित करते प्राचार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती बच्चियां
छपरा सेंट्रल स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव , कला प्रदर्शनी एवं आई टी सेल प्रदर्शनी का समापन हुआ। उद्घाटन सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने किया जबकि मुख्य अतिथि जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार वाजपेई एवं विद्यालय के सचिव प्रोफेसर पंकज कुमार थे वहीं दूसरे दिन के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर नवोदय विद्यालय, देवती, सारण के प्राचार्य डॉ .समरकेतु थे।
रविवार को इस वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि डॉ.संरकेतु ने विद्यार्थियों के उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय के पठन पाठन काफी उत्कृष्ट है जो इस शहर के लिए गौरव की बात है। यही अनुशासन बेमिसाल है।बच्चों की प्रतिभा को परखते हुए उन्हें अच्छी तालीम दी जाती है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गान से हुआ जिसका बोल था _स्वागतम है,आगमन है आपका….।
प्रेम शिखा द्वारा प्रस्तुत भजन “आरसी लागी लगन ..”ने दर्शकों का मन मोहा वहीं हिंदी नाटक में गार्गी की सारगर्भित बातों से दर्शक प्रभावित हुए।गढ़वाली नृत्य एवंबंगली नृत्य ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया।सिद्धांत्री के कत्थक नृत्य ने दर्शकों को बांधे रखा वही समृद्धि एवं उसके सहपाठियों द्वारा प्रस्तुत कव्वाली” सांसों की माला..”सुनकर दर्शक गदगद हो गए।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समापन आर्या आदि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत फ्यूजन नृत्य से हुआ।इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ.एम के शरण,डॉ एच के वर्मा,डॉ.अनुराधा किशोर,प्रभात रमण,डॉ रवि रस्तोगी,डॉ.अभिषेक हर्षवर्धन, डॉ मधुलिका तिवारी, गौरव कुमार, पुनितेश्वर, सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मी उपस्थित थे।
इसके पूर्व विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार ने विद्यालय से जुड़े विद्यार्थियों की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि यह विद्यालय गुणवतापूर्ण शिक्षा देने में सतत प्रयासरत रहा है जिसका परिणाम है कि इस वर्ष 54 ऐसे छात्र छात्राएं है जो सीबीएससी की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर एक गौरव बढ़ाया है।कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष इस परिणाम में यह विद्यालय आगे ही बढ़ रहा है।इन सभी बच्चों के अभिभावकों को भी वड़यालय ने सम्मानित कर एक मिसाल पेश किया है।
बताते चले कि इस वार्षिकोत्सव के पहले दिन मुख्य अतिथि जय प्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर।परमेंद्र कुमार वाजपेई ने अंकों की बाध्यता को हटाकर विद्यार्थियों को सच्चा मनुष्य बनाने पर विशेष बल दिया।वेदों और उपनिषदों का उदाहरण देकर गुणवतापूर्ण शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों में वसुधैव कुटुम्बकम जैसी भावना विकसित करने पर जोर दिया।इसके उपरान्त छात्रों ने प्रथम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीता।
इस अवसर पर मनमोहक कार्यक्रम बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
प्राचार्य ने सभी आगंतुक अतिथियों,अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा आभार प्रकट किया।साथ ही विद्यालय के सचिव का शुभकामना संदेश का कार्ड भी दिया।
Comments are closed.