बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार /मधेपुरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर साहुगढ़ के परिसर में एल्सटाम और एलएलएफ के द्वारा आयोजित स्टीम फेयर का उद्घाटन जिलाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, एलएलएफ के एचआर महबूब सैयद हुसैन, एमडी संजीव विज, जिला शिक्षा पदाधिकारी सैयिद हुसैन अंसारी, प्रोजेक्ट मैनेजर मुद्दासिर जामिन के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मेला में मध्य विद्यालय तुनीयाही, मध्य विद्यालय श्रीपुर, मध्य विद्यालय चकला और उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर के बच्चे शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान बच्चों से जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों से सवाल भी पूछे। मौके पर डीएम ने कहा कि स्कूली बच्चे मन लगाकर पूरी निष्ठा से पढ़ाई करें। परिणाम बेहतर ही होंगे और आपके भविष्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे। मौके पर संजीव विज ने कहा कि बच्चों ने मेहनत से जो प्रदर्शनी लगाया है। वह सराहनीय है।
Comments are closed.